Teacher Student Viral Video की सामने आई सच्चाई यूपी के इस ज़िले के स्कूल का है मामला
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल ( Cute Student Viral Video ) हो रहा है. जिसमें एक महिला टीचर औऱ प्यारा सा एक बच्चा बातचीत करते हैं.यह वीडियो ( Teacher Student Viral Video ) एक क्लॉसरूम का है.इस वीडियो को अलग अलग दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.लेक़िन इसकी सच्चाई क्या है, आइए जानते हैं.
Teacher Student Viral Video Fact News : महिला टीचर औऱ मासूम छात्र का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ( Teacher Student viral video news in hindi ) एक क्लॉसरूम का है जहाँ स्कूल की मैडम से एक छोटा बच्चा बातचीत कर रहा है. यह बातचीत इतनी प्यारी है कि हर कोई महिला टीचर के इस तरीके की सराहना कर रहा है. पहले जान लेते हैं वायरल वीडियो में है क्या.? Teacher Student viral video ki sachchaai
वीडियो ( Cute Student viral video ) क्लॉसरूम के अंदर का है. क्लास में कई बच्चे हैं. एक छात्र अपनी टीचर के पास खड़ा है, वह बार बार कहता है कि अब वह शैतानी नहीं करेगा.लेकिन टीचर कहती हैं नहीं तुम हर बार ऐसा ही कहते हो औऱ फिर करते हो. मासूम छात्र बार बार टीचर से शैतानी न करने का वादा करता है. बार बार वह टीचर के गालों पर किस ( Kiss ) करता है. अंत में टीचर मान जाती है औऱ बच्चे को गले लगाकर माफ़ कर देतीं हैं.
कंहा का है वीडियो..
वीडियो ट्वीटर पर कई एकाउंट से शेयर हुआ वीडियो जब वायरल हुआ तो लोग कई तरह के दावे करने लगे कोई इसे मध्यप्रदेश के छपरा ज़िले के स्कूल का बता रहा था कोई दिल्ली के स्कूल का.लेकिन यह वीडियो मध्यप्रदेश, दिल्ली का नहीं उत्तर प्रदेश का है. Student Teacher Viral Video
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर Sriya Tripathi नाम के एकाउंट से शेयर हुआ था. बताया जा रहा है कि यह इंस्टाग्राम एकाउंट उसी महिला टीचर का है जो बच्चे के साथ मौजूद हैं. टीचर का नाम श्रेया त्रिपाठी है वह प्रयागराज में सेठ आंनदराम जयपुरिया स्कूल में पढ़ाती हैं. वीडियो में दिख रहा छात्र अथर्व सिंह है जो एलकेजी में पढ़ता है. Teacher Student Viral video Fact
मीडिया से बातचीत के दौरान श्रेया ने बताया कि “उस दिन स्कूल में ‘एक्टिविटी पीरियड’ चल रहा था. अथर्व असल में एक प्यारा लेकिन शरारती बच्चा है जो अकसर कोई ना कोई शैतानी करने के बाद टीचर्स से ऐसे ही वादा करता है कि वो दुबारा शरारत नहीं करेगा. उस दिन भी ऐसा ही हुआ. लेकिन उस समय एक दूसरी टीचर निशा वहां मौजूद थीं जिसने ये वीडियो बना लिया.”
श्रेया ने बताया वह इंस्टाग्राम में कभी कभी वीडियो पोस्ट करती रहती हैं इसको भी 4 सितंबर को किया था. ये वीडियो इतना वायरल हो जाएगा पता नहीं था. Teacher Student Viral video truth