Sambhal News: संभल में खौफ़नाक वारदात ! नहर में पांव धोने गयी युवती को खींच ले गया मगरमच्छ
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप सभी की रूह कांप जाएगी दरअसल यहां पर नहर में पांव धोने गई एक युवती को मगरमच्छ पानी के अंदर खींच ले गया। यह दृश्य देखकर युवती की सहेलियों ने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद मौके पर ग्रामीण तो पहुंचे लेकिन तब तक मगरमच्छ युवती को लेकर गायब हो चुका था फिलहाल इस घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी युवती का पता नहीं लग पाया है.
हाईलाइट्स
- सम्भल में युवती को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, मचा हड़कंप
- बकरी चराने गयी थी युवती, पैर धोने उतरी नदी में तभी हुआ हादसा
- अबतक नहीं लगा सुराग, गांव में दहशत का माहौल
Girl who had gone to wash her feet dragged crocodile : सम्भल से बड़ा ही दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ नदी में पैर धोने गयी युवती को मगरमच्छ खींच ले गया, मगरमच्छ वाली इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल इस मामले में अबतक युवती का कोई सुराग नहीं लगा है, इस वारदात के बाद लोगों ने नदी के पास जाना बंद कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक संभल जिले के दुलहीपुर गांव में रहने वाली 18 वर्षीय कामिनी विश्वकर्मा नाम की युवती रोजाना शाम के समय अपनी सहेलियों के साथ नदी किनारे बकरियों को खेत चराने के लिए ले जाती थी, ऐसे में बीते दिन भी सभी युवतियां अपनी-अपनी बकरियों को ले जाकर खेत चरा रही थी कि तभी कामिनी के पांव में खेत की मिट्टी लग गई इसके बाद वह शारदा नहर में जाकर अपना पांव धोने लगी.
तभी नदी में हुई हलचल के बाद शिकारी मगरमच्छ ने युवती पर हमला बोल दिया और देखते ही देखे उसे पानी के भीतर खींच लिया यह दृश्य देखकर वहां मौजूद बाकी सहेलियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जबतक ग्रामीण वहाँ पहुँचते तब तक मगरमच्छ उस युवती को मगरमच्छ लेकर गायब हो चुका था।
मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग
वही इस घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी, हालांकि इस घटना को आज दो दिन का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक उस युवती का कोई पता नही लग पाया है, वही युवती के परिजन आज भी नदी किनारे अपनी बेटी के मिलने की आस में बैठे हुए है, हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है लेकिन दिन-रात पुलिस गोताखोर और वन विभाग की टीम लगातार मगरमच्छ और युवती को ढूंढने का प्रयास कर रही है.
ग्रामीणों ने बताई ये बात
ग्रामीणों के मुताबिक बरसात के सीजन में अक्सर नदी किनारे मगरमच्छ देखे जाते हैं जिसकी शिकायत कई बार वन विभाग से भी की गई लेकिन किसी ने भी मगरमच्छों को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई, जिसके बाद आज यह इतनी बड़ी घटना घटित हो गई है जिस वजह से भी ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ आक्रोश भी व्याप्त है.