Petrol Diesel Rate In UP:केंद्र सरकार के बाद अब योगी सरकार ने भी दी राहत इतना सस्ता हुआ पेट्रोल डीज़ल
पेट्रोल डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम की गई है.जिसके चलते दस रुपये प्रति लीटर डीज़ल औऱ पाँच रुपये प्रति लीटर डीज़ल सस्ता हुआ है.अब योगी सरकार ने भी वैट कम करके दामों में औऱ कटौती कर दी है. Petrol Diesel Rate In UP Today
Petrol Diesel Rate In UP:बढ़ी हुई पेट्रोल डीज़ल की कीमतों से आम जनता बुरी तरह परेशान है.लोगों की नाराजगी को भांपते हुए केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लिया है.जिसके चलते डीजल पर दस औऱ पेट्रोल पर पाँच रुपए प्रति लीटर की कमी हुई है.जिसके बाद अब राज्य सरकारों ने भी अपनी तरफ़ से इस राहत को औऱ बढ़ाने का निर्णय लिया है. Petrol Diesel Price In UP
यूपी में विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्य की योगी सरकार ने वैट को भी कम करने का निर्णय लिया है.औऱ अपनी तरफ़ से पेट्रोल पर सात रुपये औऱ डीजल पर दो रुपए प्रति लीटर राहत देने का निर्णय लिया है.जिसके बाद डीजल औऱ पेट्रोल बुधवार की कीमतों से 12-12 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा.नई कीमतें गुरुवार से लागू हो गईं हैं.अब यूपी में एक लीटर पेट्रोल की क़ीमत 95 रुपये के आस पास रहेगी वहीं डीज़ल 88 रुपए के आस पास रहेगा. Petrol Diesel Rate IN Up
वहीं आम जनता इसे थोड़ी राहत तो मान रही है.लेकिन अभी भी इतनी ज्यादा कीमतें होने से कुछ ख़ास असर जनता पर नहीं पड़ा है. एक जानकारी के अनुसार 2021 के साल में ही अब तक पेट्रोल पर 28 रुपए और डीजल पर 26 रुपए बढ़ चुके थे. Petrol Rate Today