Uttar Pradesh:सरकारी नौकरी भर्ती की उम्रसीमा में बदलाव की तैयारी, 30 साल करने की हुई सिफारिश, जान लें पूरी बात
उत्तर प्रदेश की सरकारी सेवा भर्तियों(uttar pradesh goverment job)में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है,भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा घटाने की सिफारिश समिति द्वारा की गई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी (uttar pradesh government recruitment) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह ख़बर बहुत जरूरी है।दरअसल यूपी में सरकारी सेवाओं में भर्ती होने के लिए जो अधिकतम उम्र की सीमा रखी गई है उसमें बदलाव करने की चर्चा शुरू हो गई है। uttar pradesh
सरकार (uttar pradesh government)द्वारा सरकारी सेवाओं (uttar pradesh government job)में बेहतर परिणाम कैसे पाए जाएं, कर्मियों की दक्षता कैसे बढ़े आदि कई बिंदुओं पर सुधार के लिए एक समिति गठित की गई थी।
गठित समिति द्वारा सरकार के समक्ष जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई उसमें कहा गया है कि सरकारी सेवाओं में भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 40 से घटाकर 30 साल और आरक्षित वर्ग के लिए 45 से घटाकर 35 वर्ष कर दी जाए। uttar pradesh
बता दें तत्कालीन सपा सरकार में साल 2012 में भर्ती की आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 साल की गई थी।35 साल की उम्र से पहले अधिकतम उम्र की सीमा 32 साल हुआ करती थी। uttar pradesh government job