UP News: यूपी में अब पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं की नाप ! पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई

UP News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान (Babita Chauhan) ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए योगी सरकार को (Yogi Govt) प्रस्ताव भेजा है.

UP News: यूपी में अब पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं की नाप ! पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
यूपी में पुरुष दर्जी महिलाओं की नहीं कर सकेंगे नाप, जिम में भी महिला ट्रेनर (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

UP Male Tailor Ban News: यूपी में अब पुरुष दर्जी महिलाओं और बच्चियों की नाप नहीं ले सकेंगे. ऐसे करने पर पुलिस उन पर कार्रवाई कर सकती है. दरअसल कानपुर (Kanpur) में जिम (Gym) जाने वाली महिला की हत्या के बाद सुरक्षा का मुद्दा काफी तूल पकड़ रहा है.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान (Babita Chauhan) ने कई बिंदुओं को लेकर योगी सरकार (Yogi Govt) को प्रस्ताव भेजा है जो कि महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार से जुड़ा हुआ है.

बैड टच और अपराधों से बचाव के लिए भेजा गया प्रस्ताव 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब पुरुष दर्जी (Male Tailor) ने महिलाओं की नाप ली तो खैर नहीं. सूबे में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं और "बैड टच" को देखते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान (Babita Chauhan) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार को कई बिंदुओं पर अमल करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा है.

इस प्रस्ताव के अनुसार पुरुष दर्जी (Male Tailor) किसी भी महिला की नाप-जोख नहीं कर सकते हैं इसके लिए उन्हें महिला दर्जी (Female Tailor) रखना होगा. इसी प्रकार जिम (Gym) के ट्रेनर के रूप में भी महिला ट्रेनर होनी आवश्यक है.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा नेता ने लगाई फांसी ! कोतवाल पर लगाया आरोप, वीडियो हुआ वायरल

मीडिया को जानकारी देते हुए बबिता चौहान (Babita Chauhan) कहती हैं कि आज कल ब्यूटी पार्लर में भी पुरुष महिलाओं का मेकअप और कपड़े पहनाते हैं जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि जहां पर भी महिलाओं संबंधित अंडर गारमेंट मिलते हैं वहां भी महिला कर्मचारी होनी चाहिए. कुछ मिलाकर जहां भी महिलाओं के काम को पुरुष करते हैं वहां महिला सहकर्मी होनी चाहिए. 

स्कूलों की गाड़ियों में भी अब महिला कर्मचारी 

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान (Babita Chauhan) ने कहा कि प्रदेश में बहुत सारे मामले बैड टच (Bad Touch) को लेकर आते हैं. जिम (Gym) में उनका वीडियो बनाकर ब्लैक मेल किया जाता है.

उन्होंने कहा कि महिलाएं ना चाहते हुए भी मजबूरी में मेकअप, कपड़ों की नाप (Measurement) और अंडर गारमेंट्स पुरुषों से लेती हैं और कभी-कभी बैड टच (Bad Touch) का शिकार होती हैं.

बबिता चौहान (Babita Chauhan) कहती हैं कि कई बार स्कूलों की गाड़ियों में भी पुरुष ड्राइवर और सहकर्मी होते हैं और बच्चियों के साथ घटनाएं होती हैं इन सबसे बचने के लिए महिला सहकर्मी का होना जरूरी है. 

पुलिस करेगी वेरिफिकेशन, होगी कड़ी कार्रवाई 

बबिता चौहान कहती हैं कि प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद सभी को पुलिस वेरिफिकेशन कराना आवश्यक है. जांच के बाद उनको क्लीन चिट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी अपने कार्य क्षेत्र में लगाने होने. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के अमल में आने के बाद महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा साथ ही वो भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगी. 

पुरुष दर्जी से करानी है नाप तो लिखित में देना होगा

बबिता चौहान कहती हैं कि प्रस्ताव के तहत उनका ये मकशद नहीं है कि पुरुष अपना काम छोड़ दें या अपने कर्मचारियों को निकाल दें. उनका मकसद है कि महिलाओं को सुरक्षा और अपराध से निजात मिले.

उन्होंने कहा कि यदि कोई महिला पुरुष दर्जी (Male Tailor) से नाप या ब्यूटी पार्लर में पुरुष कर्मी से मेकअप या कपड़े पहनना चाहती हैं तो उसको इसके पहले लिख कर देना होगा. इसी प्रकार जिम (Gym) योगा सेंटर से लेकर जहां भी महिलाओं संबंधित काम हो रहे हैं वहां भी लिखित में देना होगा.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Bus Accident: यूपी के फतेहपुर में सड़क दुर्घटना ! बारातियों से भरी बस ट्रेलर में घुसी, 3 की मौत 9 घायल Fatehpur Bus Accident: यूपी के फतेहपुर में सड़क दुर्घटना ! बारातियों से भरी बस ट्रेलर में घुसी, 3 की मौत 9 घायल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में बारातियों से भरी बस (Bus) हादसे का शिकार हो गई. प्रयागराज (Prayagraj)...
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में फायरिंग से दहल उठा गांव ! महिला ग्राम प्रधान के घर में घुसकर जानलेवा हमला
Accident In UP: यूपी विधानसभा विशेष सचिव बृजभूषण दुबे की सड़क हादसे में मौत ! अयोध्या में हुआ हादसा
UP News: यूपी में अब पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं की नाप ! पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
Fatehpur Accident News: यूपी के फतेहपुर में धू-धू कर जले दो डंपर ! ड्राइवर और खलासी जिं'दा ज'ले
UP Hardoi News: यूपी के हरदोई में भीषण सड़क हादसा 11 लोगों की मौत ! बिलग्राम में मची चीख पुकार
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़

Follow Us