
महाशिवरात्रि महाकुंभ 2025: 66 करोड़ श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब, पुष्पवर्षा और एयर शो बना आकर्षण
Prayagraj News In Hindi
Maha kumbh 2025: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में महाशिवरात्रि (mahashivratri) के दिन हुए स्नान में करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. आंकड़ों की बात करें तो पूरे कुंभ में लगभग 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है जो कि एक इतिहास बन गया.

Prayagraj News: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का ऐतिहासिक और भव्य आयोजन हुआ. आस्था के इस महासंगम में पूरे 45 दिन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जिससे संगम तट पर भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला. कुंभ क्षेत्र में अंतिम दिन करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा.
श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, वायुसेना के एयर शो ने मोहा मन
महाशिवरात्रि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की भक्ति को और भी दिव्य बनाने के लिए भारतीय वायुसेना की ओर से विशेष एयर शो का आयोजन किया गया. लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों ने आसमान में रोमांचक करतब दिखाए, जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए. इसके साथ ही, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया.
#WATCH | #KumbhOfTogetherness | भारतीय वायु सेना ने महाकुंभ 2025 के अंतिम दिन महाकुंभ मेला क्षेत्र में एयर शो का आयोजन किया। pic.twitter.com/eJM4EyOmQL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025
साधु-संत के साथ आस्था की डुबकी लगाने उमड़े करोड़ों श्रद्धालु
महाशिवरात्रि के अवसर पर साधु-संतों और संन्यासियों ने पवित्र गंगा में स्नान किया. महाकुंभ के इस प्रमुख आयोजन में दूर-दूर से आए भक्तों ने पुण्य अर्जित करने के लिए स्नान किया और शिव आराधना की श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.
10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात: कुंभ क्षेत्र में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी.
ड्रोन कैमरों से निगरानी: मेले की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी गई.
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया: स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात के विशेष इंतजाम किए गए थे.
श्रद्धालुओं ने की विशेष पूजा-अर्चना
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और बिल्व पत्र चढ़ाकर भगवान शिव की आराधना की. काशी, उज्जैन, हरिद्वार और अन्य शिवधामों से आए श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से पूजन कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया.
महाकुंभ में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड
महाकुंभ 2025 में महाशिवरात्रि स्नान के दौरान पूरे कुंभ के श्रद्धालुओं की संख्या 66 करोड़ के पार पहुंच गई, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. इस ऐतिहासिक आयोजन ने भारत और दुनिया भर के शिव भक्तों को एक साथ जोड़ दिया, जहां सभी ने मिलकर शिव आराधना की और दिव्य ऊर्जा का अनुभव किया.
