Lucknow Crime In Hindi: दो दिन तक बोरे में बंद पत्नी व दो बच्चों की लाशों के साथ सोता रहा पति ! पड़ोसियों को आने लगी बदबू, फिर हुआ ये
Crime In Uttar Pradesh
लखनऊ (Lucknow) से दिलको झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति (Husband) ने अपनी पत्नी (Wife) और दो मासूम बच्चों (Childrens) को मौत (Killed) की नींद सुलाकर उनकी लाशों को बोरे में भर (Dead Body In Sack) दिया. यही नहीं दो दिन तक पति लाशों के पास ही सोता (Sleep) रहा. बदबू आने पर जब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस ने घर पहुंच कर पहले घर के गेट का ताला तोड़ा और अंदर बोरे में तीन शव बरामद हुए. इसके बाद आरोपित पति को पुलिस ने मिली लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.
घर में आ रही थी बदबू पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के मुताबिक लखनऊ (Lucknow) के बिजनौर (Bijnor) थाना क्षेत्र के सरवन नगर में राम लखन जो एक राजमिस्त्री है 25 दिन पहले ही किराए के मकान में रहने आया था. बीते दिन पड़ोसियों को घर से तेज बदबू (Smell) आ रही थी जिसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. उस वक्त राम लखन ताला बंद कर काम से निकल गया था.
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट पर लगे ताले को तोड़कर अंदर दाखिल हुए. जहां बोरे के अंदर तीन लाशें बरामद हुई. पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से इन तीनों की शिनाख्त राम लखन की पत्नी 25 वर्षीय ज्योति और 6 साल की बेटी पायल और 3 साल के बेटे आनंद के रूप में की है.
ट्रिपल मर्डर को पति ने दिया अंजाम
पुलिस की पूछताछ में पड़ोसियो ने बताया कि राम लखन सुबह ही दरवाजा बंद करके कहीं चला गया है इसके बाद यह तो क्लियर हो गया कि इस हत्याकांड को अंजाम और किसी ने नहीं बल्कि उसके पति राम लखन ने ही दिया है पुलिस को मिली लोकेशन ट्रेस के आधार पर राम लखन की लोकेशन सोहरामऊ मिली. जहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित राम लखन को दबोच लिया और गिरफ्तार कर थाने ले आए. पूछताछ में राम लखन ने पुलिस को जो बताया वह बेहद हैरान कर देने वाला था.
आरोपित का आरोप पत्नी के थे अवैध सम्बंध
आरोपित रामलखन का कहना था की पत्नी के चिनहट में रहने वाले एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे जो मुझे बर्दाश्त नहीं थे कई दिनों से उसी के साथ रह रही थी जिसके बाद मैंने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी और उसका दुपट्टा से गला दबा कर हत्या कर दी.
यही नहीं सोते समय अपने दोनों बच्चों की भी गला दबाकर हत्या की है और शवों को बोरे में बंद कर दिया. दो दिन तक इन्हीं के पास ही सोता रहा पुलिस की पूछताछ में उसने यह बताया कि उसको लाशों के पास सोने में बहुत ही सुकून लग रहा था जैसे वह अपने परिवार के साथ ही सो रहा हो. फिलहाल पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.