Independence Day 2023 : स्वतंत्रता दिवस पर सीएम Yogi Adityanath ने किया ध्वजारोहण ! देश को आज़ादी दिलाने वाले वीरों को किया नमन
देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन में ध्वजारोहण किया.जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ.इस दौरान 52 सेकंड के राष्ट्रगान में राजधानी के ट्रैफिक को रोक दिया गया. सीएम ने समस्त देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
हाईलाइट्स
- देश मना रहा 77 वां स्वतन्त्रता दिवस, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ में विधानभवन में किया ध्वजा
- समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं
- विधान भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन, राष्ट्रगान के समय थमी राजधानी की रफ्तार
CM Yogi Adityanath hoisted the tricolor at Vidhan Bhavan : देशवासी 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं.सभी एक दूसरे को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दे रहे हैं.उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने भी विधानभवन में ध्वजारोहण किया.इस दौरान उन्होंने समस्त देशवासी ,प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.आज़ादी दिलाने वाले वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया.आगे सीएम ने क्या-क्या कहा आपको बताते हैं..
सीएम योगी ने विधानभवन में किया ध्वजारोहण किया वीरों को नमन
देशवासी 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित विधान भवन से तिरंगा फहराया.सीएम ने उन वीर शहीदों जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी, उन्हें याद करते हुए उन्हें नमन किया.और उन्हीं के पथ पर एक साथ चलने का संकल्प लिया.
52 सेकंड के लिए थमी लखनऊ की रफ्तार
ध्वजारोहण होते ही सलामी दी गई हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.इस दौरान राष्ट्रगान के समय 52 सेकंड के लिए लखनऊ की सड़कों की रफ्तार थम गई. राष्ट्रगान के समय राजधानी के हर चौराहों पर 52 सेकंड का राष्ट्रगान बजाया गया. ट्रैफिक को रेड सिग्नल कर दिया गया.राष्ट्रगान शुरू होने के 5 मिनट पहले ही सायरन बजाकर ट्रैफिक रोका गया.
आज का दिन हम सबको एक संकल्प से जोड़ता है
विधान भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी.सीएम योगी ने कहा कि भारत माता के सभी वीर जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, ऐसे शहीदों को नमन करता हूं.उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सबको एक संकल्प से जोड़ता है.जैसा कि हमारे देश के वीर सेनानियों ने देखा था.हमारा देश दुनिया में महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है.