Up Deputy Cm Meeting : समीक्षा बैठक में आख़िर क्यों खफा हुए डिप्टी सीएम ,जानिए
कानपुर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कानपुर पहुंचे जहां बैठक के दौरान कई अधिकारी न दिखने पर डिप्टी सीएम का पारा हाई हो गया और शासन स्तर के अधिकारियों को फोंन लगाकर इनकी शिकायत की.
हाईलाइट्स
- कानपुर में विकास कार्यो को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की समीक्षा बैठक
- गैरहाजिर अधिकारियो के मीटिंग में न दिखने पर खफा हुए डिप्टी सीएम
- मीटिंग के दौरान कहा कि मीटिंग का मजाक बना रखा है
Up Deputy CM got angry in the review meeting : कानपुर में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक बीते दिनों उड़ीसा में रेल हादसे की वजह से रद्द करनी पड़ी थी ,वहीं मंगलवार को शहर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक शुरू की इन दौरान बैठक में शहर के तमाम अधिकारियों की गैरहाजिरी से वे आक्रोशित हो उठे और सीधे शासन स्तर पर डीजीपी व एसीएस ऊर्जा व प्रमुख सचिव को फोंन कर इनकी शिकायत की, फिर क्या हुआ आप ख़ुद पढ़ें
मीटिंग को बना रखा है मजाक
शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे थे, मीटिंग शुरू करने से पहले उनकी नजर कुछ खाली कुर्सियों की ओर गई तो कई अधिकारी मीटिंग में गैरहाजिर मिले, जिसपर उन्होंने गुस्से में कहा कि कोई अफसर कानून से बड़ा नहीं है मीटिंग का मजाक बना रखा है यही सब करना है तो नौकरी छोड़ें.
डिप्टी सीएम ने इस दौरान शासन स्तर के अधिकारियों को फोंन करवाया जिसमें डीजीपी,एसीएस ऊर्जा व प्रमुख सचिव से बात कर उन अधिकारियों से इसपर जवाब तलब मांगा, जो मीटिंग से नदारद थे, वहीं ऊपर से फोन पहुंचते ही पुलिस कमिश्नर,मण्डलायुक्त, और केस्को एमडी तत्काल मीटिंग में पहुंचे और उन सभी ने माफी मांगी
वही इसके बावजूद केडीए वीसी ,पीडब्ल्यूडी चीफ व सेतु निर्माण निगम अधिशाषी अभियंता नदारद रहे जिसपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारियो को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगे यदि सही जवाब न मिले तो प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर सभी के खिलाफ कार्यवाही करी जाए.