Kanpur irfan solanki : हाथ हिलाकर हसंते हुए कोर्ट पहुंचे सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी,कहा जीत हमारी होगी
प्लाट आगजनी व अन्य मामलों में महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर कोर्ट पहुंचे जहां आज एसीएमएम 3 कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा. इस दौरान कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
हाईलाइट्स
- सपा विधायक इरफान सोलंकी कड़ी सुरक्षा के बीच लाये गए कानपुर कोर्ट
- प्लॉट आगजनी व अन्य मुकदमों पर होनी है पेशी
- कोर्ट परिसर को छावनी में किया गया तब्दील
SP MLA Irfan Solanki brought to Kanpur court : कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक इरफ़ान सोलंकी को बुधवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच महराजगंज से कानपुर कोर्ट लाया गया हालांकि देर रात ही इरफान को महराजगंज जेल से पहले कन्नौज जेल रुकवाया था जहां सुबह उन्हें कानपुर लाया गया,जहां उनकी एसीएमएम 3 कोर्ट में प्लाट आगजनी व अन्य मामलों में पेशी होनी है ,इरफान के कोर्ट आने की सूचना पर कोर्ट परिसर के अंदर बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात रहा.
हंसते हुए कोर्ट पहुंचे सपा विधायक
27 अप्रैल के बाद आज इरफान सोलंकी कानपुर कोर्ट पहुंचते ही हर बार की तरह हंसते हुए हाथ हिलाकर कहा जीत हमारी ही होगी जिसके बाद उन्हें पेशी के लिए ले जाया गया.
प्रयागराज में बीते दिनों हुए अतीक ,अशरफ हत्याकांड के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिजनों ने उनकी सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की थी ,जिसके बाद आज होने वाली पेशी से पहले ही कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया,भारी संख्या में पुलिस बल के जवान व खुफिया एजेंसियां अलर्ट दिखाई दिए.
प्लॉट आगजनी के आरोप में है जेल में
गौरतलब है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान पर प्लाट कब्जा व आगजनी का आरोप लगा था वही जिसके बाद 25 दिन के भीतर ही इरफान के ऊपर 7 और मुकदमे हो गए जिसके बाद उन्हें कानपुर जेल से महराजगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया था,आज एसीएमएम 3 कोर्ट में इन्ही मुकदमो को लेकर पेशी और सुनवाई होनी है.