Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Pahalgam Terror Attack In Hindi: बैसरन की घाटी में बहा खून ! मजहब पूछकर मारे गए पर्यटक, कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत

Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack In Hindi: जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर 26 से अधिक लोगों की हत्या की. हमलावरों ने पहले धर्म पूछा और फिर गोलियां चलाईं. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF ने ली. गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति का जायज़ा लिया, सुरक्षा बढ़ाई गई.

Pahalgam Terror Attack In Hindi: बैसरन की घाटी में बहा खून ! मजहब पूछकर मारे गए पर्यटक, कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत
जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला, कानपुर के शुभम की मौत (फाइल फोटो बाएं): Image Credit Original Source

Pahalgam Terror Attack In Hindi: जम्मू-कश्मीर की जन्नत कही जाने वाली पहलगाम की बैसरन घाटी मंगलवार दोपहर अचानक आतंक की आग में झुलस उठी. छुट्टियां मनाने आए देशी-विदेशी सैलानियों पर उस वक्त गोलियों की बारिश हुई, जब वे देवदार के जंगलों के बीच घुड़सवारी कर रहे थे.

आतंकियों ने पहले नाम और धर्म पूछा और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. 26 से अधिक जानें गईं. जिनमें इटली और इजराइल के नागरिक भी थे. यह हमला न केवल अमरनाथ यात्रा से पहले की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि आतंक के उस नंगे नाच को उजागर करता है, जिसमें अब धर्म के आधार पर भी जान ली जा रही है.

बैसरन घाटी में टूरिज्म की आड़ में रची गई खूनी साजिश

बैसरन घाटी, जिसे अक्सर 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है, मंगलवार को टूरिज्म नहीं बल्कि आतंक की राजधानी बन गई. दोपहर करीब तीन बजे, आर्मी जैसी वर्दी पहने आतंकवादी ऊंची पहाड़ियों से नीचे उतरे और सीधे पर्यटकों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने पहले टूरिस्टों से उनका नाम और मजहब पूछा, फिर हिंदू और यहूदी टूरिस्टों को गोली मार दी. कुछ ही मिनटों में हंसती-खिलखिलाती वादी चीखों और खून से लथपथ हो गई.

Read More: Uttarakhand News: उत्तराखंड के 4 जिलों में 17 जगहों के बदले नाम ! औरंगजेबपुर से बना शिवाजी नगर

26 से ज्यादा मौतें, विदेशी नागरिक भी शामिल

इस भीषण हमले में अब तक 26 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मृतकों में एक इजराइल और एक इटली का पर्यटक शामिल है, जबकि अन्य पीड़ित उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा और तमिलनाडु से थे. दो स्थानीय नागरिक भी मारे गए.

Read More: Kanpur News: कानपुर में दोस्ती का खौफनाक अंत ! 10 लाख की फिरौती के लिए जिगरी की हत्या कर शव कुएं में फेंका

हमला इतने सुनियोजित तरीके से हुआ कि न टूरिस्ट बच पाए और न घोड़े, जिन पर वे सवारी कर रहे थे. घोड़ों को भी गोली मार दी गई. एक महिला ने रोते हुए कहा, “मेरे पति को इसलिए मारा गया क्योंकि वो हिंदू थे”

Read More: Justice Yashwant Varma: इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की मांग ! अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी 

कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर (Kanpur) के श्यामनगर निवासी शुभम द्विवेदी की जान चली गई. शुभम, जो अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने आए थे, दो महीने पहले ही 12 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे.

हमलावरों ने पहले उनका नाम पूछा और फिर बेरहमी से उन्हें गोली मार दी. हमले में उनकी पत्नी भी घायल हो गई. यह घटना एक भयानक आंतरिक आतंकवाद का उदाहरण है, जिसने एक नए दूल्हे की जीवन यात्रा को नकारात्मक रूप से खत्म कर दिया.

लश्कर के मुखौटा संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी

हमले के बाद लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट ग्रुप ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इसकी जिम्मेदारी ली. एक पेज के संदेश में TRF ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों को बसाने की साजिशों के खिलाफ यह कार्रवाई है” उन्होंने धमकी दी कि ऐसी हिंसा आगे भी की जाएगी. हालांकि खुफिया एजेंसियां मान रही हैं कि TRF केवल एक चेहरा है, असली साजिश लश्कर या जैश जैसे पाकिस्तान-समर्थित संगठनों की हो सकती है.

केंद्र सरकार अलर्ट, गृह मंत्री खुद पहुंचे घाटी

हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हाईलेवल बैठक बुलाई जिसमें आईबी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आर्मी और गृह सचिव शामिल हुए. बैठक के तुरंत बाद वे खुद कश्मीर रवाना हो गए. पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

पहलगाम और आस-पास के इलाके में 15 से ज्यादा पॉइंट्स पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सेना, BSF, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर आतंकियों की तलाश कर रही हैं. ड्रोन, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है.

अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी साजिश

आतंकी हमला ऐसे समय हुआ है जब पवित्र अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होनी है. खुफिया सूत्रों का कहना है कि आतंकियों ने यात्रा से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. उन्होंने इलाक़े की रेकी की, फोर्स की तैनाती को समझा और फिर मौके की तलाश में यह हमला अंजाम दिया.

जिस स्थान पर हमला हुआ वहां सड़क मार्ग नहीं है, केवल पैदल या खच्चरों से पहुँचा जा सकता है, जिससे साफ होता है कि आतंकियों ने पहले से तैयारी की थी. इस घटना का सीधा उद्देश्य अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करना और गैर-कश्मीरियों के खिलाफ डर फैलाना है.

प्रधानमंत्री का सख्त संदेश: “जिम्मेदारों को छोड़ा नहीं जाएगा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले को जघन्य अपराध बताते हुए सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जो सबक बने” देश भर में इस हमले को लेकर गुस्सा है. सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा कर रहे हैं.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Pahalgam Terror Attack Hindi News: दो महीने पहले हुई थी शादी ! पहलगाम की वादियों में उजड़ गया संसार ! जानिए क्या था कानपुर के शुभम का फतेहपुर से रिश्ता? Pahalgam Terror Attack Hindi News: दो महीने पहले हुई थी शादी ! पहलगाम की वादियों में उजड़ गया संसार ! जानिए क्या था कानपुर के शुभम का फतेहपुर से रिश्ता?
कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की मौत हो गई. दो माह पहले...
Pahalgam Terror Attack In Hindi: बैसरन की घाटी में बहा खून ! मजहब पूछकर मारे गए पर्यटक, कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत
Fatehpur News: ससुराल में झेलना पड़ा अपमान, घर लौटकर लगाई फांसी ! फतेहपुर के राजेश की मौत से टूटे पिता धर्मराज
Aaj Ka Rashifal 22 April 2025: आज के राशिफल में चंद्रमा का गोचर मकर राशि में है ! जानिए सभी राशियों का दैनिक राशिफल
UP Fatehpur News: निकाह के एक महीने बाद ही चुरा ले गई ससुराल की दौलत ! प्रेमी संग भागी विवाहिता अब दे रही जान से मारने की धमकी
Fatehpur News: मां...मैं आ रहा हूं! आख़िरी बार कहे ये शब्द अब मां के कानों में हमेशा गूंजेंगे, रात भर लहूलुहान पड़ा रहा शव, कफ़न में लौटा बेटा
Fatehpur News: फतेहपुर में 8.8 लाख की लागत से बनी सड़क ! ग्रामीणों में खुशी की लहर, अमित ने कहा सेवा ही लक्ष्य 

Follow Us