Kanpur Oath Ceremony : मोतीझील में खिला कमल, नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडे व 110 पार्षदों ने ली शपथ,कहा 24 घण्टे जनता के लिए रहेंगी उपलब्ध
कानपुर में बदलते मौसम के बीच शहर की नवनिर्वाचित महापौर और 110 पार्षदों ने मोतीझील लान में शपथ ग्रहण की इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे महापौर प्रमिला पांडे ने शपथ लेने के बाद कहा कि 24 घन्टे जनता के लिए उपलब्ध रहूंगी.
हाईलाइट्स
- नवनिर्वाचित महापौर व 110 पार्षदो ने ली मोतीझील लान में शपथ
- शपथ कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी रहे मौजूद
- महापौर प्रमिला पांडे ने जनता का किया आभार, 24 घण्टे जनता के लिए रहेंगी उपलब्ध
Mayor and councilors took oath in Motijheel lawn : कानपुर के नगर निकाय चुनाव में प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर बीजेपी मेयर प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी प्रमिला पांडे ने दोबारा निकाय चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर महापौर बनी जहां उनकी आज नगर निगम स्थित मोतीझील लॉन में ताजपोशी की गई, हालांकि सुबह से ही मौसम मे बदली छाई रही तो तेज आंधी और छिटपुट बारिश भी हुई.
बारिश की सम्भावना को देखते हुए लॉन में वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया था जिससे कार्यक्रम के दौरान बारिश से कोई समस्या ना उत्पन्न हो, महापौर प्रमिला पांडे और 110 पार्षदों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सामने शपथ ग्रहण की और अपने शहर के लिए सभी जनविकास कार्यों को लेकर और जनता के बीच उनकी समस्याओं को सुनने कर उसके निस्तारण का संकल्प भी लिया.
इसबार सदन में बीजेपी के 63 पार्षद
आपको बता दें कि शहर की 18वीं महापौर के रूप में प्रमिला पांडे ने दूसरी बार शपथ ग्रहण की है इससे पहले भी वह 2017 के चुनाव में मेयर बनी थी इस बार भी सरकार ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मेयर प्रत्याशी घोषित किया था जहां वे सरकार की उम्मीदों पर खरा उतर कर दोबारा मेयर बनीं. खास बात यह भी है कि नगर निगम सदन में इसबार भाजपा के ज्यादा पार्षद पहुंच रहे हैं पिछले सदन में पार्टी के 58 पार्षद थे जबकि इस बार इनकी संख्या 63 है.
जनता से 24 घण्टे उपलब्ध रहने का किया वादा
शपथ ग्रहण करने के बाद महापौर प्रमिला पांडे ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने मुझ पर एक बार फिर भरोसा जताया और एक बार मैं फिर से शहर वासियों को यह भरोसा दिलाती हूं की जो कमियां पिछले 5 वर्षों में रह गई होंगी उन्हें जल्द से जल्द इस बार दूर करेंगे खुद जनता के बीच हर वक्त उपलब्ध रहने का वादा भी किया वही कहा कि जो भी शहर की जनसमस्याए है उन्हें प्राथमिकता पर लेकर सुनकर उसका निवारण किया जाएगा.