
Kanpur Crime: प्यार की ख़ातिर लड़का से लड़की बनकर बदल लिया जेंडर ! फिर पार्टनर ने दिया धोखा तो रच डाली खौफ़नाक साजिश
वो कहते हैं ना कि प्यार अंधा (Blind Love) होता है लेकिन इतना भी क्या की कोई लड़का किसी लड़के के प्यार में इस कदर पागल हो जाए कि अपना जेंडर ही चेंज (Changed Gender) करा लें. जी हां सही सुना आपने कानपुर में एक कैफे संचालक के प्यार में पड़कर एक लड़के ने अपना जेंडर तक चेंज करा लिया लेकिन जब उसने शादी से इनकार कर दिया तो गुस्साये लड़के ने अपने साथी के साथ मिलकर कैसे संचालक के घर के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

प्यार के लिए बना लड़की रची साजिश
यह हैरान कर देने वाली घटना कानपुर (Kanpur) की है जहां समलैंगिक (Gay) मैरिज ना होने से गुस्साए युवक ने अपने पार्टनर के पिता की कार में आग लगा दी इस घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार होने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा वही जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो सभी के होश उड़ गए. कहानी ऐसी की आप भी सन्न रह जाएंगे.

दोस्त से शादी करने के लिए चेंज करवाया जेंडर

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
आरोपी के मुताबिक जब वैभव शुक्ला उससे बात नहीं कर रहा था तो वह काफी परेशान रहने लगा इसलिए वह इंदौर से कानपुर वैभव शुक्ला को जान से करने के उद्देश्य से आया था लेकिन जब वैभव घर पर नहीं मिला तो उसके घर के बाहर खड़ी कार में ही आग लगा दी आग लगाने की सारी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई जिसमें यह दिखाई दे रहा था कि कोई दो शख्स स्कूटी से आए और उन्होंने पेट्रोल डालकर कर में आग लगा दी वही इस घटना के बाद वैभव पिता ने पुलिस में जाकर शिकायत करते हुए मामला दर्ज करवाया लेकिन पुलिस को यहां पर उनके बेटे पर भी शक हुआ क्योंकि उसके खिलाफ इंदौर में मामला दर्ज था इसलिए पुलिस ने जांच की शुरुआत यही से शुरू करते हुए मामले का खुलासा कर दिया
आरोपी ने कबूल किया अपना गुनाह
घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची पुलिस को पहले ही दीप उर्फ दीपा पर शक हुआ. इसलिए उन्होंने उसकी लोकेशन ट्रेस की तो वह कानपुर की निकली. पुलिस ने कानपुर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर से उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस को दिए गए बयान में उसने बताया कि वैभव और उसके बीच समलैंगिक संबंध थे दोनों शादी करना चाहते थे इसके लिए दीप ने खुद का जेंडर चेंज करवाने के लिए 70 लाख रुपए भी खर्च किये लेकिन उसने शादी करने से इनकार कर दिया अब वैभव को सबक सिखाने और जान से करने के उद्देश्य से दीप अपने एक साथी रोहन यादव के साथ इंदौर से कानपुर आया लेकिन यहां पर वैभव नहीं मिला तो उसकी कार में ही आग लगा दी पूछताछ में यह मालूम पड़ा कि रोहन यादव हिस्ट्री सीटर है जिस पर पहले से ही मुकदमे दर्ज है.

