Kanpur News In Hindi: गौवंश की गला रेतकर की गई निर्मम हत्या ! घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने कह दी ये बड़ी बात
Kanpur News In Hindi
यूपी के कानपुर (Kanpur) में एक गोवंश की गला काट कर हत्या (Fear Of Killing Cattle) किए जाने की घटना प्रकाश में आई है. यह घटना इसलिए भी इतनी बड़ी है क्योंकि इस वारदात को पुलिस कमिश्नर आवास के पास अंजाम दिया गया है घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, लोगों से पूछताछ के बाद जांच शुरू कर दी है.
गौवंश का क्षत-विक्षत मिला शव
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में पुलिस कमिश्नर आवास के पास एक गोवंश का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कम्प मच गया. आशंका जताई जा रही है कि गला काटकर निर्मम हत्या की गई. वहीं इलाकाई लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस कमिश्नर समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक ग्वालटोली इलाके में रहने वाले श्याम नारायण यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात तेज आंधी और तूफान आया था इसी बीच उनकी गाय कहीं लापता हो गई थी.
जिसे उन्होंने ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली सुबह जब इलाकाई लोगों ने बताया कि पुरानी मिल के कंपाउंड के पास एक गाय का शव पड़ा हुआ है जिस कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं जिसकी सूचना पर पहुंचे श्याम नारायण की आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने बताया कि बीते कई सालों से ये गाय उनके यहां पली हुई थी यह गाय उनके घर की एक सदस्य की तरह थी गाय की इस तरह से निर्मम हत्या से वह पूरी तरह से टूट गए और फूट-फूट कर रोने लगे.
शव देखकर इलाकाई लोगों में मचा हड़कंप
बताते चले की ग्वालटोली क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी बन्द पड़ी मील के आसपास बिल्कुल सन्नाटा रहता है इसलिए वहां का नजारा जंगल के रूप में तब्दील हो गया है इसलिए शाम होने के बाद वहां से कोई भी नहीं निकलता है शायद इसी का फायदा उठाते हुए किसी ने गाय की हत्या कर दी होगी. सुबह जब इलाके के लोग वहां से गुजरे तो उन्होंने देखा कि कोई जानवर कटा हुआ पड़ा है जिसे कुत्ते नोच कर अपना शिकार बना रहे हैं.
वही जब लोगों ने पास जाकर देखा तो वह एक गाय का शव था. श्याम नारायण की गाय शुक्रवार की रात में लापता हो गई थी इस बात की खबर भी पूरे इलाके में फैल चुकी थी इसलिए लोगों ने अनुमान लगाया कि यह गाय जरूर उन्हीं की रही होगी. इसलिए सबसे पहले इस घटना की सूचना उन्हीं को दी गई जिसके बाद उन्होंने अपनी गाय की पहचान करते हुए इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
घटना का जायजा लेने पहुंचे पुलिस कमिश्नर
वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है जिस किसी ने भी गाय की हत्या की है उसका पता लगाया जा रहा है जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर उस पर NSA के तहत कार्रवाई करते हुए दंडित किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने गाय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस टीम एक यह भी एंगल पर जांच कर रही है कि कहीं गाय पालने वाले श्याम नारायण कि किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं है हालांकि इस मामले में श्याम नारायण ने दुश्मनी से इनकार कर दिया उन्होंने बताया कि वह काफी समय से यहां पर रह रहे हैं इलाके में उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है.