Kanpur Dehat News: थाना बना मंडप ! पुलिस बनी बाराती कभी देखी है फौजी की ऐसी अनोखी शादी
Kanpur Dehat News: शादी एक ऐसा पवित्र रिश्ता है,जो दो परिवारों की आपसी सहमति के साथ बनाया हुआ रिश्ता होता है और जीवन भर ये पति पत्नी एक दूजे के हो जाते है, कभी-कभी कुछ ऐसी यादगार शादियां होती है, जो हमेशा के लिए यादगार बन जाती है, एक ऐसी ही अनोखी शादी कानपुर देहात के मंगलपुर गांव में देखने को मिली है, जहां एक प्रेमी युगल ने पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी की.
हाईलाइट्स
- कानपुर देहात के मंगलपुर में अनोखी शादी की गवाह बनी पुलिस
- फौजी छुट्टी लेकर आया और प्रेमिका के साथ थाने पहुंचकर बताई अपनी बात
- पुलिस ने समझाया परिजनों को दोनों की करा दी शादी
Unique wedding in Mangalpur Kanpur Dehat : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में यह अजीबोगरीब मामला देखने को मिला जहां पर पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी-प्रेमिका ने थाना परिसर में ही शादी रचा ली, अब इस शादी के गवाह परिवार नहीं बल्कि पुलिस है, घर वाले इस विवाह के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन वो कहते हैं न जब प्यार किया है तो डरना किस बात का और उनके प्यार की जीत हुई.
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में यह अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. जहां पर पुलिस की मौजूदगी में प्रेमीयुगल ने थाना परिसर में ही शादी रचा ली. दरअसल दोनों के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. दोनों ने 8 महीने पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी, परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी उधर छुट्टी से लौटा प्रेमी फौजी है. उसने अपने माता-पिता को लड़की के विषय में बताते हुए अपना प्रस्ताव रखा जिस पर उन्होंने कल विरोध जाहिर किया वही इस बात से गुस्साये प्रेमी युगल ने अपनी पूरी समस्या थाने में जाकर बताई. वहीं पुलिस ने दोनों के परिवार को बुलाकर पहले तो समझाया बुझाया और फिर दोनों की थाना परिसर में ही शादी करवा दी.
पुलिस थाना बना मंडप और पुलिस बाराती
आज का दिन थाने का एक ऐतिहासिक दिन था क्योंकि थाने में अक्सर लड़ाई-झगड़े और मारपीट जैसे मामले ही सुने और दिखाई देते हैं लेकिन इस तरह का यह मामला बेहद अजीबोगरीब मामला था, वही प्रेमी युगल की रची शादी के बाद सभी के चेहरे अचानक खिल उठे.. पुलिस का इस पूरे मामले पर कहना है कि दोनों ही बालिग है और पहले से ही कोर्ट मैरिज कर चुके थे इसलिए इसमें कोई भी हस्ताक्षेप नहीं कर सकता है.
कैसे शुरू हुई इस प्रेमी युगल की प्रेम कहानी
जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात के झींझक में रहने वाला पवन पाल जो सेना में जवान है, जब कभी वह छुट्टी पर आता था, तो पड़ोस के गांव वाले दोस्त से मिलने के लिए उसके घर जाया करता था इस गांव की रहने वाली प्रियंका नाम की एक ज्योति से उसकी दोस्ती हो गई. देखते ही देखते यह दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर जब उन्हें ऐसा लगा कि हम दोनों एक हो जाए लेकिन दोनों में से किसी की भी हिम्मत नहीं थी कि वह अपने घर वालों को जाकर पूरी बात बता सके जिसके चलते उनका यह प्यार पिछले तीन सालों से परवान चढ़ रहा था लेकिन 8 महीने पहले दोनों ने हिम्मत जुटाई और कोर्ट मैरिज कर ली और प्रेमी वापस फौजी की नौकरी पर चला गया.
अपना प्रस्ताव रखने के लिए छुट्टी लेकर आया फौजी
वही कोर्ट मैरिज के 8 महीने बीत जाने के बाद प्रियंका और पवन को ऐसा लगा कि उनकी बीच की दूरियां अब बर्दाश्त नहीं हो रही है, जिसके चलते फौजी छुट्टी लेकर वापस अपने घर पहुंचा दोनों ने मिलकर यह निश्चय किया कि अब अपने परिजनों को सारी सच्चाई बता दी जाए प्लान के मुताबिक दोनों ने अपने परिजनों को सारी बातें बता दी लेकिन दोनों के ही परिजन की शादी से नाखुश थे जिसके बाद दोनों ने हिम्मत दिखाते हुए कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र लेकर थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने परिजनों को समझाकर दोनों की शादी करवा दी. यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.