कानपुर निकाय चुनाव न्यूज़ : आप पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने विपक्ष पर जमकर कसे तंज
राज्यसभा सांसद संजय सिंह निकाय चुनाव को लेकर आप मेयर प्रत्याशी इज़मा ज़हीर के समर्थन में कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने जनता से वोट की अपील की तो वही केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर जमकर निशाना के साधा.
हाईलाइट्स
- आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे कानपुर
- मेयर प्रत्याशी के समर्थन में जनता से करी अपील
- विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
Aap Senior leader sanjay singh taunted the opposition : कानपुर से आम आदमी पार्टी के मेयर प्रत्याशी इज़मा जहीर के पक्ष में रविवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने आप मेयर प्रत्याशी के समर्थन में जनता से जन समर्थन मांगा और कहा कि इस निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी सरकार बनाएगी.
मोदी सरकार पर कसे तंज
राज्यसभा सांसद संजय सिंह अपने प्रत्याशी के प्रचार के साथ-साथ उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि यह लोग ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कह रहे हैं लेकिन मोदी जी का इंजन अडानी के लिए काम कर रहा है, तो वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि योगी का इंजन कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पा रहा है इन्वेस्टर सम्मिट के नाम पर केवल पैसा बहाया जा रहा है ना ही रोजगार है ना ही महंगाई कम होते दिखाई दे रही है.
आप पार्टी को मिल रहा हर तरफ बेहतर समर्थन
संजय सिंह ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार आ गई है और अब धीरे-धीरे हर प्रदेश में हम बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं गुजरात में भी तकरीबन 14 फ़ीसदी के करीब वोटिंग मिला था और इस बार जनता के अपार समर्थन की पूरी उम्मीद है और उनका प्यार भी पूरा मिल रहा है इस बार के निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी बहुत ही बेहतर प्रदर्शन करेगी और जनता से अपील भी की है कि आप प्रत्याशी को वोट करें क्योंकि शहर की सबसे बड़ी समस्या साफ सफाई को लेकर है हमारा चुनाव चिन्ह भी झाड़ू है शहर की सफाई के साथ-साथ कई और योजनाओं को भी लागू करेंगे तो वही वाटर टैक्स खत्म करेंगे और भी कई योजनाओं को अमल में लाएंगे.