यूपीएससी टॉपर रहीं हैं फतेहपुर की डीएम Apurva Dubey IAS पति भी हैं पड़ोसी जनपद के डीएम

IAS Apurva Dubey Biography In Hindi

वर्तमान में फतेहपुर की जिलाधिकारी आईएएस अपूर्वा दुबे यूपीएससी टॉपर रहीं हैं.वह इन दिनों मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किए गए एक पत्र को लेकर चर्चा में हैं.आइए जानते हैं अपूर्वा दुबे के बारे में.. IAS Apurva Dubey Latest News Biography IAS Apurva Dubey

यूपीएससी टॉपर रहीं हैं फतेहपुर की डीएम Apurva Dubey IAS पति भी हैं पड़ोसी जनपद के डीएम
अपने विवाह के दौरान अपूर्वा दुबे पति विशाक जी अय्यर के साथ (File Photo)

हाईलाइट्स

  • फतेहपुर की डीएम रहते हुए अपूर्वा दुबे गाय प्रकरण से आईं चर्चा में, वर्तमान में उन्नाव जनपद की हैं डी
  • आईएएस अपूर्वा दुबे के पति विशाख जी अय्यर कानपुर के डीएम हैं
  • आईएएस दम्पती की ये जोड़ी अपनी खूबसूरती और बेहतरीन कामों के लिए जानी जाती है

IAS Apurva Dubey Biography: फतेहपुर के बाद उन्नाव में बतौर जिलाधिकारी अपनी सेवाएं दे रहीं अपूर्वा दुबे संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जानें वाली सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर रहीं हैं. 2013 बैच की आईएएस अधिकारी अपूर्वा दुबे (apurva dubey ias) ने अपने सेकंड अटेम्प्ट में यूपीएससी-2012 की परीक्षा पास की थी.उन्होंने आल इंडिया 19वीं रैंक (apoorva dubey ias rank) और महिलाओं में 9वीं रैंक हासिल की थी.

अपूर्वा दुबे (apoorva dubey) का जन्म वैसे तो लखनऊ में हुआ है. लेकिन वह मूल रूप से यूपी के देवरिया की रहने वाली हैं. पिता डॉ. संजय दुबे प्रसार भारती नई दिल्ली में अतिरिक्त महानिदेशक थे. व दादा डॉ. केएन दुबे लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में प्रोफेसर रहे थे. (अपूर्वा दुबे आईएएस बायोग्राफी)

फतेहपुर की डीएम अपूर्वा दुबे (apoorva dubey) की स्कूली पढ़ाई अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में स्थित स्कूल विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय से हुई है.इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज से ग्रेजुएट किया है.इसके बाद अपूर्वा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई भी पूरी की है.अपूर्वा दुबे ने ग्रेजुएशन अंग्रेजी विषय से किया है. ग्रेजुएशन के बाद अपूर्वा दुबे ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.(apurva dubey dm fatehpur)

पति भी हैं आईएएस..(apurva dubey ias biography)

Read More: Haj Inspector Vacancy: हज इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका ! महिला पुरुष कर सकते हैं आवेदन, जानिए अंतिम डेट

अपूर्वा दुबे ने आईएएस अधिकारी विशाख जी अय्यर (vishakh ji ayyar) से शादी की है.वह केरल के रहने वाले हैं.दोनों ने केरल में पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ शादी की थी. शादी की ढेर सारी फ़ोटो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. जिस वक्त शादी हुई थी (vishakh ji ias wife) उस दौरान अपूर्वा दुबे मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात थीं जबकि पति आईएएस विशाख (apoorva dubey ias husband) चित्रकूट के डीएम थे. वर्तमान में वह फतेहपुर के पड़ोसी जनपद कानपुर नगर में डीएम (kanpur dm vishakh) के पद पर तैनात हैं. बताया जाता है कि पति पत्नी की यह जोड़ी सीएम योगी के सबसे विश्वसनीय अफ़सरों में से एक हैं. IAS Vishak Ji Iyer 

Read More: UP News: यूपी के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई ! 12 अधिकारियों के विरुद्ध शासन को भेजी रिपोर्ट

क्या है अपूर्वा दुबे का गाय वाला विवाद..

Read More: Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में 1 हजार करोड़ का जमीन घोटाला, हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश

इस समय अपूर्वा दुबे (ias apurva dubey) एक पत्र के चलते पूरे देश में सुर्खियों में हैं. दरअसल फतेहपुर में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात एस. के तिवारी द्वारा अपने अधीनस्थ डॉक्टरों को जारी किया गया पत्र वायरल हो गया है.जिसमें यह बताया गया है कि जिलाधिकारी फतेहपुर की गाय के लिए प्रतिदिन एक एक डॉक्टरों की नियुक्ति देखभाल की जाती रहेगी.

पत्र वायरल होने के बाद डीएम की काफ़ी किरकिरी हुई. डीएम (fatehpur dm) ने इसे छवि धूमिल करने वाला अपने खिलाफ षणयंत्र बताया. और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के निलंबन के लिए शासन को पत्र लिखा. जिसके बाद रविवार रात ही शासन ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया.(family apurva dubey ias husband)

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UPPCL OTS Scheme News: फतेहपुर में ओटीएस स्क्रीम से लाभ उठा रहे उपभोक्ता ! 22 हज़ार पंजीयन, इतना समय बचा UPPCL OTS Scheme News: फतेहपुर में ओटीएस स्क्रीम से लाभ उठा रहे उपभोक्ता ! 22 हज़ार पंजीयन, इतना समय बचा
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCl) की एकमुश्त समाधान योजना (OTS) से जुड़ कर उपभोक्ता सरकारी लाभ का फायदा उठा...
Fatehpur News: फतेहपुर में आज रोजगार मेला ! इंटर पास को मिलेगी इतनी सैलरी
Manmohan Singh Death: भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, जानिए क्या रहा उनका योगदान?
Fatehpur Bindki Accident: फतेहपुर में ई-रिक्शा DCM की टक्कर ! हादसे में मासूम सहित चालक की मौत, पांच स्कूली बच्चे घायल
UPPCL OTS Scheme: बिजली विभाग के चेयरमैन का चला चाबुक ! लपेटे में रामसनेही हो गए सस्पेंड
Fatehpur News: जब सुनंदा ने कहा था प्रधानमंत्री जी आप भी बूढ़े होंगे ! 65 दिन चले आंदोलन से हिला था प्रशासन
Haj Inspector Vacancy: हज इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका ! महिला पुरुष कर सकते हैं आवेदन, जानिए अंतिम डेट

Follow Us