Ghaziabad Crime In Hindi: 20 हजार रुपये न देने पर कलयुगी बेटे ने दिव्यांग भाई और बुजुर्ग माँ की कर दी निर्मम हत्या
उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने भाई और मां की निर्मम हत्या (Brutal Murder) कर दी. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
माँ ने रुपये देने से किया इनकार गुस्साए बेटे ने किया भाई और माँ का कत्ल
रिश्तो को तार तार और दिल को दहला देने वाली यह घटना दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) गुलाब वाटिका कॉलोनी की है जहां पर रहने वाली 65 वर्षीय यशोदा देवी नाम की बुजुर्ग महिला अपने दो बेटों धर्मेंद्र और विजेंद्र के साथ रहती थी. बड़ा बेटा धर्मेंद्र जबकि छोटा बेटा विजेंद्र जो दिव्यांग था. बताया जा रहा कि बेटे धर्मेंद्र ने अपनी मां से 20 हजार रुपये मांगे थे लेकिन किसी कारणवश उसकी मां ने रुपए देने से मना कर दिया जिससे गुस्साए बेटे ने कलयुगी बेटे ने अपनी माँ को जान से मारने का प्लान बनाया रात को सोते समय उसने छोटे भाई बिजेंद्र और माँ यशोदा देवी की निर्मम हत्या कर दी वहीं घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले पुलिस को किया गुमराह
पुलिस के घटनास्थल पहुँचते ही आरोपी ने गुमराह करते हुए बताया कि उसकी माँ और बेटे की हत्या लूट के उद्देश्य से की गई है, लेकिन जब पुलिस ने उसके साथ कड़ाई से पूछताछ की तो वह पूरी तरह से टूट गया और पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल कर लिया उसने अपने बयान में बताया कि, उसने अपनी मां से 20 हजार रुपये मांगे थे क्योंकि उसपर पहले से ही एक लाख रुपए का कर्ज था जिसके चलते उधार देने वाले लोग उसे परेशान कर रहे थे इसलिए उसने अपनी मां से पैसे मांगे लेकिन उसकी मां ने पैसे देने से मना कर दिए इसलिए उसने अपनी मां और भाई का कत्ल कर दिया.
आरोपी पर था लाखों का कर्ज बनाया प्लान
उसने बताया की रोज की तरह खाना पीना खाने के बाद सब लोग सो गए तो वह देर रात उठा और चारपाई पर सो रही उसकी मां की निर्मम हत्या कर दी. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर जब भाई की आंख खुली तो बिना कुछ सोचे उसे भी मार डाला खुद को पुलिस से बचाने के लिए उसने बताया कि उसके घर मे घुसे चोरो ने लूट के इरादे से उसकी माँ और भाई की हत्या की है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.