Fatehpur UP News: फतेहपुर में बेखौफ़ हैं चोर ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी
यूपी के फतेहपुर में इन दिनों चोर बेखौफ़ हैं आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से आम जनमानस में भय औऱ पुलिस के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है. Fatehpur up news jahanabad jewellery shop theft
Fatehpur UP News: फतेहपुर में इन दिनों चोर बेख़ौफ़ हो गए हैं।एक के बाद एक हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से जनता में भय का माहौल व्याप्त हो गया है औऱ पुलिस के प्रति लोगों का रोष बढ़ता जा रहा है।पुलिस चोरियों के खुलासे में फ़ेल साबित हो रही है।ताज़ा मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र का है।Fatehpur latest news
जानकारी के अनुसार जहानाबाद क़स्बे के लालूगंज बाजार में मनोज कुमार की मुरली ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।मंगलवार शाम को मनोज दुकान बंद करके घर चले गए थे। बुधवार सुबह मनोज के पुत्र अनिकेत ने जब दुकान खोली तो अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। दुकान की दीवार में सेंधमारी हुई थी।सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुँची। दुकान मालिक मनोज कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखी हुई 20 किलोग्राम चाँदी, 25 ग्राम के सोने के आभूषण व क़रीब 15 हजार की नगदी औऱ कुछ अन्य सामान कुल मिलाकर क़रीब 25 लाख की क़ीमत का सामान चोरों ने पार कर दिया है।Fatehpur jahanabad news
घटनास्थल का मुआयना करने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह पहुँचें उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुँच साक्ष्य संकलित किए हैं सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर भी जांच की जा रही है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।