Fatehpur News:फतेहपुर में व्यापारी के घर के बाहर रंगदारी का पत्र औऱ बम रख गए बदमाश
यूपी के फतेहपुर जिले में बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहें हैं.शनिवार सुबह एक व्यापारी के घर के बाहर रंगदारी की मांग का धमकी भरा पत्र औऱ बम रखकर अज्ञात बदमाशों ने दहशत फैलाने की कोशिश की.पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Bomb In Fatehpur Latest Crime News
Fatehpur News:फतेहपुर की क़ानून व्यवस्था को इन दिनों किसी की नज़र लग गई है. शहर से लेकर कस्बों औऱ गाँवों तक अपराधियों का बोल बाला है. हत्या, धर्मांतरण, लड़कियों का अपरहण, चोरी, लूट, छिनैती, रंगदारी की एक के बाद एक सनसनीखेज वारदातें हो रहीं हैं. ताज़ा मामला ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ क़स्बे का है. जहाँ शनिवार सुबह एक व्यापारी के घर के बाहर टाइम बम जैसी संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद पूरे इलाक़े में हड़कंप मच गया.इतना ही नहीं बम के साथ एक पत्र भी था. जिसमें व्यापारी से धमकी भरे लहजे में पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगीं गई है. Fatehpur Time Bomb News
जानकारी के अनुसार अभिमन्यु सिंह पुत्र सुखनिधान सिंह निवासी कोण्डार थाना ललौली वर्तमान में ललौली रोड सर्वोदय नगर बहुआ में परिवार सहित रहते हैं. वह एलआइसी में एजेंट हैं साथ ही घर पर ही किराना की दुकान चलाते हैं. शनिवार सुबह जब वह सोकर उठे तो घर के दरवाजे पर एक हस्त लिखित पत्र मिला जिसमे 500000/- रूपये की मांग की गयी एवं एक बम रखा हुआ देखा. जिसके चलते उन्होंने घबराकर तुरन्त स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू की. टाइम बम जैसी संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद पुलिस के भी हाँथ पैर फूल गए.
पुलिस की जांच में स्प्ष्ट हुआ कि एक प्लास्टिक मे लाल रंग का टेप लगा कर वायर व प्लेट लगा कर सनसनी फैलानी हेतु उसके दरवाजे पर लटकाई गयी थी. देखा गया तो उसमे केवल पटाखे निकले हैं.किसी व्यक्ति द्वारा अभिमन्यू सिंह को डराने धमकाने के लिये यह शरारत की गयी है.पुलिस ने बम जैसी संदिग्ध वस्तु को जांच पड़ताल के बाद तालाब में निष्प्रयोज कर दिया है.