UP News : भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने शुरु की अनूठी पहल, हर तरफ़ हो रही चर्चा
फतेहपुर के भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने एक ऐसी पहल की है, जिसकी हर तरफ़ चर्चा हो रही है.अपना पूरा मानदेय उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाली गरीब लड़कियों के लिए दान कर दिया है.पढ़ें ये रिपोर्ट.
Fatehpur News : एक ओर जब जनप्रतिनिधि सरकारी धन का दुरुपयोग औऱ भ्रष्टाचार के दम पर दिन दूना रात चौगुना गति से अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए लूट घसोट मचाए हों, उसी माहौल के बीच जब एक ऐसा जनप्रतिनिधि जो अपने मानदेय से ग़रीब लड़कियों के स्कूल की फ़ीस भरे तो लगता है कि चलो कोई तो ऐसा है, जो नेक इरादों के साथ राजनीति में उतरा है.
हम बात कर रहे हैं फतेहपुर के भिटौरा विकास खण्ड प्रमुख ( Bhitaura Block Pramukh ) अमित तिवारी की जिन्होंने अपने मानदेय की रकम से पांच ग़रीब छात्राओं का पूरे साल का शुल्क कॉलेज में दे दिया है. जो 53000 था.
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए अमित तिवारी ( Amit Tiwari Fatehpur ) ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख के रूप में उन्हें प्रतिमाह भत्ते आदि मिलाकर मानदेय के रूप में क़रीब 12 हज़ार रुपए मिलते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने पहले सोच रखा था, यदि जनता ने सेवा का मौका दिया तो अपना मानदेय ज़रूरमन्दों के लिए खर्च करता रहूंगा.
उन्होंने बताया कि हुसैनगंज कस्बे में संचालित एक प्राइवेट इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली गरीब छात्राओं की पूरे साल की फीस जमा कर दी है. 53 हजार रुपए की चेक विद्यालय प्रबंधक को दे दी है. उन्होंने बताया इनमें से 3 छात्राओं के पिता नहीं है, सभी बेहद ज़रूरतमंद है, औऱ आर्थिक हालातों के चलते पढ़ाई छोड़ सकती थीं.
अमित तिवारी ने कहा कि वह आगे भी अपने इस अभियान को जारी रखेंगें. उन्होंने कहा कि वह राजनीति में सेवा के लिए आए हैं. राजनीति से धन की लालसा कभी नहीं रखी, क्योंकि राजनीति में आने के पहले से ही हम लोगों का व्यापार है. उसी से जीवन यापन चलता रहता है.
उल्लेखनीय है कि अमित तिवारी के बड़े भाई सन्तोष तिवारी प्रदेश के चर्चित रियल स्टेट कारोबारी हैं. बड़े भाई के साथ अमित भी इस कारोबार को देखते हैं.