Fatehpur News: फतेहपुर में जैकी की ढोलक पर झूमे भाजपाई ! होली और फाग से गूंजा मलवां मंडल, खूब लगे ठुमके
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में इन दोनों होली मिलन समारोह में पूरा जनपद डूबा हुआ है. मलवां मंडल (Malwan Mandal) में आयोजित कार्यक्रम में विधायक जयकुमार जैकी की ढोलक ने समा बांध दिया. भाजपाई सहित ग्रामीण भी इन मनोरम दृश्य का आनंद लेते रहे.

Fatehpur Holi Milan Samaroh: रंगों और उल्लास के महापर्व होली को लेकर फतेहपुर के मलवां मंडल में रविवार को भाजपा द्वारा एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. रेवाड़ी चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में फाग गायन की धुनों पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर आनंद लिया. खास बात यह रही कि जब विधायक जयकुमार जैकी ने खुद ढोलक थामी, तो पूरे पंडाल में जोश और उत्साह का माहौल बन गया.
फाग गायन और संगीत की धुनों पर थिरके कार्यकर्ता
होली मिलन कार्यक्रम में पारंपरिक फाग गायन की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं. ढोलक और मंजीरे की मधुर धुनों के बीच "बन मा निकल पड़े दो भाई" फाग गीत में कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा करते हुए एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं. मंच पर जब होली के गीत गूंजे तो हर कोई ठुमके लगाने पर मजबूर हो गया.
विधायक ने दिया एकता और भाईचारे का संदेश
विधायक जयकुमार जैकी ने अपने संबोधन में कहा..
होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने का माध्यम भी है. यह पर्व हमें सिखाता है कि हम सभी गिले-शिकवे भुलाकर एकजुट रहें. भाजपा भी समाज को जोड़ने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है.
फूलों की होली में सराबोर हुआ माहौल
इस भव्य आयोजन की एक और खासियत रही फूलों की होली. जैसे ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर गुलाब और गेंदा के फूल बरसाए, पूरा माहौल भक्तिमय और रंगीन हो गया. संगीत की धुनों और फूलों की सुगंध ने कार्यक्रम को अद्भुत बना दिया.
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की शानदार भागीदारी
मलवां मंडल द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम के अवसर पर कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से श्वेता शुक्ला (भाजपा मंडल अध्यक्ष), दिनेश बाजपेयी (पूर्व जिलाध्यक्ष), सुधीर त्रिपाठी (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), संतोष गुप्ता, रवि मिश्रा, प्रीतू शुक्ला, हरिओम बाजपेयी, पिंटू शुक्ला, संतोष सिंह चौहान, कुलदीप गुप्ता, भृगुवंशी आशुतोष अवस्थी, पंकज शुक्ला, राजे सिंह, अशोक निषाद, रुद्रपाल, सिद्धार्थ शुक्ला, हरिओम अवस्थी, संतू बाजपेई, रामप्रकाश पांडेय, नमोधन त्रिपाठी, अमित तिवारी, आलोक गौड़, रवि द्विवेदी, छोटे यादव और परशुराम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.