फतेहपुर की घटना : प्राथमिक विद्यालय के सामने मिला नवजात बच्ची का शव, कुत्ते नोचकर खा रहे थे
यूपी के फतेहपुर में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया गांव वालों ने देखा तो कुत्तों का झुंड शिशु को खा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
हाईलाइट्स
- फतेहपुर में मिला नवजात बच्ची का शव कुत्ते नोचकर खा रहे थे
- फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव का मामला
- चंदापुर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के सामने जंगल में मिला नवजात बच्ची का शव
Fatehpur Dead Body oF Newborn Girl : प्रदेश सहित देश की सरकार ने भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है बाउजूद भ्रूण हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मां की कोख में ना सही तो जन्म के बाद बच्चियों को मार दिया जाता है या फिर किसी जंगल में जंगली जानवरों का निवाला बना दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला यूपी के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव का है जहां निर्दयी माता-पिता ने अपनी नवजात बच्ची को जंगल में फेंककर कुत्तों के हवाले कर दिया.
प्राथमिक विद्यालय के बाहर जंगल में मिला बच्ची का शव...
मंगलवार सुबह चंदापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब प्राथमिक विद्यालय के सामने जंगल में कुछ कुत्तों का झुंड एक नवजात को खा रहा था. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव के पास से कुत्तों को भगाकर पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युगांतर प्रवाह को जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज विकास सिंह ने बताया की सुबह ग्रामीणों के माध्यम से सूचना दी गई थी. उन्होंने कहा कि शव प्रथम दृष्टया किसी बच्ची का है जो गांव के बाहर बने प्राथमिक विद्यालय के बाहर पाई गई थी मामला अज्ञात में दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है. वहीं गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं कि आखिर किसने नवजात को इस जंगल में फेंका है.