Fatehpur Dr JK Umrao : बच्चे की मौत मामले में डॉक्टर जे.के. उमराव व स्टाफ़ के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
फतेहपुर के जेके उमराव अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की मौत हो जाने के बाद अस्पताल के संचालक डॉक्टर जेके उमराव औऱ वहां के स्टाफ के विरुद्ध परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने गम्भीर धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Fatehpur Dr JK Umrao : फतेहपुर जिला मुख्यालय में जेल रोड स्थित चाइल्ड स्पेशलिस्ट जे.के.उमराव हॉस्पिटल एक बच्चे की मौत के बाद फिर से चर्चा में है. अस्पताल के संचालक डॉ. जेके उमराव औऱ वहां के स्टाफ़ के विरुद्ध मृतक बच्चे के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. हांलाकि पुलिस ने मुकदमा परिजनों द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किए जाने के बाद दर्ज किया गया.
क्या है मामला...
मलवां थाना क्षेत्र के कोराई गाँव निवासी अमरीश दुबे ने अपने एक माह के बच्चे को सर्दी जुकाम हो जाने पर शहर के जेल रोड स्थित जेके उमराव हॉस्पिटल में बीते 26 दिसम्बर को भर्ती कराया था. अमरीश का आरोप है कि इस बीच अस्पताल द्वारा लगातार रुपए लिए जाते रहे. भर्ती के तुरन्त बाद दवा, खून औऱ प्लेटलेट्स के नाम पर 80 हज़ार लिए गए थे. इसके बाद लगातार पैसों की मांग की जाती रही.कई बार ऑनलाइन पेमेंट भी किया.
लेकिन उनके भर्ती बच्चे को उन्हें देखने नहीं दिया गया. 10 जनवरी को और पैसे लेकर उनके बच्चे की डेडबॉडी देकर उन्हें अस्पताल से भगा दिया गया.मामले की शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सोमवार को परिजन कलक्ट्रेट पहुँच कर धरने पर बैठ गए औऱ आरोपी डॉक्टर व स्टाफ़ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की. जिस पर एसडीएम ने जांच कर मामले में मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी. देर शाम कोतवाली पुलिस ने आरोपी डॉक्टर जेके उमराव व अस्पताल स्टाफ़ के विरुद्ध धोखाधड़ी, लापवाही आदि की धराओं में मुकदमा दर्ज किया है.