Fatehpur Bakewar Murder Case: फतेहपुर में मां-बेटे ह'त्याकांड का खुलासा ! वीडीयो बनाकर पुलिस को गुमराह करने वाला निकला ह'त्यारा
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में बकेवर थाना (Bakewar Thana) के रूसी गांव में हुए मां-बेटे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मर्डर करने वाला शख्स कोई और नहीं पड़ोसी निकला जिसने पुलिस को गुमराह करने के लिए रात में वीडियो बनाया था.
Fatehpur Bakewar Murder Case: यूपी के फतेहपुर में बीते 29 जून को बकेवर थाना (Bakewar Thana) क्षेत्र के रूसी गांव में रात के अंधेरे में मां-बेटे की हत्या करने वाले हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके घटना का खुलासा कर दिया है. हत्या करने वाले और कोई नहीं बल्कि पड़ोसी थे.
बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा की प्रतिद्वंदिता को लेकर पूरा खेल रचा गया था. साथ ही आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए रात की मोटरसाइकिल सवार लोगों का वीडियो बनाकर पुलिस फंसाने का काम किया. पुलिस ने खुलासा करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ई-रिक्शा की आपसी प्रतिद्वंदिता ने ले ली मां-बेटे की जान
फतेहपुर (Fatehpur) के बकेवर थाना (Bakewar Thana) क्षेत्र के रूसी गांव में माया देवी (55) पत्नी स्व0 रामसहाय अवस्थी और सत्यम अवस्थी (26) पुत्र स्व0 रामसहाय अवस्थी की बीते 29 जून को हत्या कर दी गई थी.
फ़तेहपुर-थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 29.06.2024 को हुई माँ व पुत्र की हत्या की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में #Spfhr द्वारा दी गई बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/gA0yyiaucm
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) July 2, 2024
पुलिस ने आरोपी पंकज कुमार पटेल (25) और शिवम (23) को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक पूरे हत्याकांड में ई-रिक्शा को लेकर आपसी प्रतिद्वंदिता बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सत्यम और पंकज दो ही ई-रिक्शा चलाते थे सत्यम कम पैसे में भाड़ा और सवारियां ले जाता था जिसको लेकर दोनों में कई बार बहस भी हुई थी. जानकारी के मुताबिक सत्यम की इसी बात को लेकर पंकज और शिवम दोनों नाराज रहते थे.
ई-रिक्शा चुराने का बनाया था प्लान, हो गई गड़बड़
पड़ोसी आरोपी पंकज और शिवम ने सत्यम उर्फ रामजी का रिक्शा चुराने का प्लान बनाया और 28 की देर शाम शिवम अपने रिक्शा से सत्यम और गांव के रामखेलावन को लेकर देवमई बियर पीने गए थे. बताया जा रहा है कि पंकज उन लोगों के साथ नहीं गया था. रात करीब साढ़े नौ बजे तीनों लौट कर आते हैं और रामखेलावन अपने घर चला जाता है.
पुलिस के अनुसार रामखेलावन का इस घटना से कोई लेना देना नहीं था. वहीं सत्यम घर आकर बाहर ही ई रिक्शा के पास सो जाता है उसकी मां अन्दर सोई हुई थी. इधर पंकज और शिवम सत्यम के ई रिक्शा की चाभी चुराने के लिए अपने-अपने घर जाकर सही समय का इंतजार करने लगे.
बताया जा रहा है कि दोनों फोन से लगातार बात करते रहे. भोर पहर करीब तीन बजे शिवम पंकज के घर आता है और दोनों पंकज के घर से सत्यम के घर में घुसकर चाभी खोजने लगते हैं तभी अचानक सत्यम की मां उठ जाती है और दोनों को पहचान कर शोर मचाने लगती हैं तभी दोनों ने पकड़ कर उसकी हत्या कर दी.
उधर सत्यम शोर सुनते ही दरवाजा पीटने लगता है आरोपी कुंडी खोल छिप जाते हैं तभी सत्यम जैसे ही अंदर दाखिल होता है उस पर भी हमला करते हुए हत्या कर दोनों फरार हो जाते हैं. एसपी उदय शंकर सिंह जानकारी देते हुए कहते हैं कि आरोपी पुलिस को गुमराह करने और मोटरसाइकिल सवार लोगों को फंसाने के लिए एक वीडियो बनाता है. लेकिन जांच में सारे तथ्य खुल गए. सर्विलांस और टीम की मदद इसको पकड़ कर जेल भेज दिया गया है.