Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए दो विद्यालयों में बनेगा मिनी स्टेडियम

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलो इंडिया योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज में मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा. इस योजना के लिए 9.04 करोड़ की स्वीकृति दी गई है जिसमें से 4.32 करोड़ की किस्त जारी कर दी गई है.

Fatehpur News: फतेहपुर में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए दो विद्यालयों में बनेगा मिनी स्टेडियम
फतेहपुर के जीआईसी और जीजीआईसी में बनेगा मिनी स्टेडियम (दाएं राकेश कुमार Dios): Image Yugantar Pravah

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में खेल प्रतिभाओं को संवारने के लिए खेलो इंडिया योजना (Khelo India Yojana) के तहत दो राजकीय विद्यालयों में मिनी स्टेडियम निर्माण की मंजूरी मिल गई है. यह न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है.

इस परियोजना के लिए सरकार ने 9.04 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जिसमें से पहली किश्त के रूप में 4.32 करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं. निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित विभाग सक्रिय हो गया है, जिससे जल्द ही युवा खिलाड़ी अपने सपनों की उड़ान भर सकें.

शहर के दो प्रमुख विद्यालयों में बनेगा मिनी स्टेडियम

फतेहपुर (Fatehpur) के आईटीआई रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और सदर अस्पताल से जुड़े राजकीय इंटर कॉलेज में स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन विद्यालयों में लगभग दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं.

इन छात्रों ने जिला और मंडल स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने दमखम का परिचय दिया है, लेकिन प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को अब तक स्टेडियम की कमी के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अब इन छात्रों के लिए यह सपना साकार होने जा रहा है, जिससे वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे.

Read More: UPPCL News: यूपी के इस जिले में बिजली विभाग कर्मी का कटा चालान ! थाने की बत्ती हुई गुल, सरकारी हिसाब बराबर 

खेलो इंडिया योजना के तहत आया बदलाव

खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत सरकार लगातार खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में इन दोनों विद्यालयों में मिनी स्टेडियम निर्माण की मांग को स्वीकृति दी गई. सरकार ने परियोजना के लिए 9.04 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जिसमें प्रत्येक विद्यालय को 4.52 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह स्टेडियम सिर्फ ईंट-पत्थरों का ढांचा नहीं होगा, बल्कि यह उन सपनों का आधार बनेगा जो वर्षों से संसाधनों के अभाव में अधूरे रह गए थे.

Read More: UP Anganwadi News: आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला ! फतेहपुर की सुपरवाइजर पर दर्ज हुई एफआईआर, जाने पूरा मामला 

पहली किश्त जारी, तेजी से होगा निर्माण कार्य

स्टेडियम निर्माण कार्य को गति देने के लिए शासन ने पहली किश्त के रूप में 4.32 करोड़ रुपये (प्रत्येक विद्यालय के लिए 2.16 करोड़ रुपये) जारी कर दिए हैं. निर्माण कार्य की निगरानी जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOs) राकेश कुमार कर रहे हैं.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में बुजुर्ग की अस्मिता पर दरिंदगी की चोट, दबंगों ने निर्वस्त्र कर पीटा, मुंह पर किया पेशाब

उन्होंने बताया कि इस मिनी स्टेडियम के बन जाने से छात्रों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी और वे जिला तथा राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे. यह सिर्फ खेल का मैदान नहीं होगा, बल्कि वह स्थान होगा जहां संघर्ष, मेहनत और समर्पण की कहानियां लिखी जाएंगी.

खिलाड़ियों को मिलेगा आधुनिक प्रशिक्षण

मिनी स्टेडियम के निर्माण से छात्रों को आधुनिक खेल सुविधाएं मिलेंगी. प्रशिक्षकों की उपलब्धता और खेल के लिए उपयुक्त वातावरण से विद्यार्थियों की प्रतिभा को नया आयाम मिलेगा.

यह स्टेडियम उन बच्चों के लिए उम्मीद की किरण बनेगा जो बड़े सपने देखते हैं लेकिन संसाधनों की कमी के कारण खुद को सीमित महसूस करते थे. अब फतेहपुर के युवाओं को अपने हुनर को निखारने के लिए एक सशक्त मंच मिलेगा.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर का छात्रवृत्ति घोटाला ! 42 साल बाद कोर्ट का फैसला, समाज कल्याण अधिकारी समेत कई रहे आरोपी Fatehpur News: फतेहपुर का छात्रवृत्ति घोटाला ! 42 साल बाद कोर्ट का फैसला, समाज कल्याण अधिकारी समेत कई रहे आरोपी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में 42 साल बाद छात्रवृत्ति घोटाले पर फैसला आया. हरिजन कल्याण अधिकारी (समाज...
Aaj Ka Rashifal 2 April 2025: जानें सभी 12 राशियों का दैनिक भविष्यफल, चंद्रमा का वृषभ में गोचर
Lucknow News: यूपी के सरकारी अस्पतालों में अब बिना पास नो एंट्री ! कड़ी सुरक्षा में होगा मरीजों का इलाज
UPPCL News: यूपी के इस जिले में बिजली विभाग कर्मी का कटा चालान ! थाने की बत्ती हुई गुल, सरकारी हिसाब बराबर 
Fatehpur News: फतेहपुर में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए दो विद्यालयों में बनेगा मिनी स्टेडियम
Aaj Ka Rashifal 1 April 2025: आज का राशिफल में इन राशियों को सतर्क रहना पड़ेगा, जानिए सभी का दैनिक राशिफल
Uttarakhand News: उत्तराखंड के 4 जिलों में 17 जगहों के बदले नाम ! औरंगजेबपुर से बना शिवाजी नगर

Follow Us