Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन,13 अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई, देखिए पूरी लिस्ट
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस ने 13 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. सदर और खागा कोतवाली सहित औंग थाने में लूट, चोरी और धोखाधड़ी से जुड़े अपराधियों को चिह्नित कर उनके अवैध संपत्तियों पर कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 13 कुख्यात अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि ये अपराधी लूट, चोरी और धोखाधड़ी जैसे संगीन मामलों में संलिप्त थे और लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे. एसपी धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) ने सदर और खागा कोतवाली सहित औंग थाने के शातिरों को चिह्नित किया है.
तीन थाना क्षेत्रों में एक साथ हुआ ऑपरेशन
एसपी धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) ने सदर कोतवाली,खागा कोतवाली और थाना औंग के अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कठोर कार्रवाई की है.
पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की अवैध गतिविधियों से समाज में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था, जिसे खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
सदर कोतवाली में लूट गैंग पर शिकंजा
कोतवाली नगर में पुलिस ने लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा. गैंग के तीन सदस्य सुमित सोनी, शिवम और दीपक गुप्ता के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
- सुमित सोनी पुत्र सुनील सोनी – अमौली, फतेहपुर
- शिवम पुत्र अनिल – चांदपुर, फतेहपुर
- दीपक पुत्र चंद्रपाल – अमौली, फतेहपुर
खागा कोतवाली में धोखाधड़ी वाले गिरोह पर नकेल
पुलिस ने खागा कोतवाली 7 ऐसे अपराधियों गैंगस्टर लगाया है जो छल-कपट और धोखाधड़ी से लोगों की संपत्तियां हड़पते थे.
- कासिम अली पुत्र सत्तार अहमद – ग्राम करसुआ, थाना खागा
- सुहैल उर्फ साहिल पुत्र गुड्डू – ग्राम करसुआ, थाना खागा
- अशोक पुत्र स्व० शिवमोहन – ग्राम शाहपुर, थाना हथगांव
- शेरखान मोहम्मद पुत्र भोला मोहम्मद – ग्राम करसुआ
- अब्दुल पुत्र कल्लन – ग्राम करसुआ, थाना खागा
- सक्षम गुप्ता पुत्र श्री हरिनारायण गुप्ता – खागा
- कल्लू पुत्र स्व० राजबहादुर सोनी – ग्राम सेनसर,थाना हथगांव
थाना औंग में वाहन चोरी गैंग पर कार्रवाई
औंग पुलिस ने वाहन चोरी कर उन्हें बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया.
- अंकित कुमार पुत्र सुरेश– लच्छीखेड़ा, थाना बकेवर
- अखिलेश पुत्र राजेंद्र – लच्छीखेड़ा, थाना बकेवर
- सोहित पासवान पुत्र राम नारायण– कोटिया, थाना मलवा
अवैध संपत्तियों पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इन अपराधियों ने जो अवैध संपत्तियां अर्जित की हैं, उन्हें गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त किया जाएगा. प्रशासन जल्द ही कुर्की की प्रक्रिया शुरू करेगा ताकि अपराध से अर्जित संपत्ति का इस्तेमाल रोका जा सके.
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराध और संगठित गैंगों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है. यदि कोई व्यक्ति समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल होगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.