UP:फतेहपुर में हो रही सेना भर्ती में प्रतिभागियों की इस तरह मदद कर रहा है रोटी घर..!
समाजसेवी संगठन रोटी घर जिला मुख्यालय में चल रही सेना भर्ती में युवाओं के लिए निःशुल्क भोजन वितरित कर रहा है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:जिला मुख्यालय में चल रही सेना भर्ती में हर रोज हज़ारों युवा प्रदेश के अलग अलग जिलों से आकर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं।दूर दराज से आए इन युवाओं के लिए ज़िले में संचालित समाजसेवी संगठन रोटी घर (roti ghar ) सराहनीय मदद कर रहा है।रोटी घर दूर दराज से आए हजारों प्रतिभागियों को हर रोज स्टाल लगाकर निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है। शनिवार को भी संस्था द्वारा एक हजार से ज्यादा प्रतिभागियों को निःशुल्क भोजन कराया गया है।
ये भी पढ़े-Delhi Exit Poll Results:'आप' की झाड़ू से साफ़ हो गई बीजेपी..ये रहे नतीज़े..!
रोटी घर की संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि दूर दराज से आए प्रतिभागियों को निशुल्क भोजन कराने से अपार ख़ुसी का अनुभव होता है।उन्होंने कहा कि सेना भर्ती में आए ज्यादातर प्रतिभागी ग़रीब घरों से होते हैं।जो होटलों में खाना नहीं खा सकते हैं ऐसे में उन सभी को निःशुल्क भोजन कराना अच्छा लगता है। (fatehpur khabar)
आपको बता दे कि रोटी घर पिछले चार सालों से लगातार ग़रीब बस्तियों में जा जाकर लोगों को निःशुल्क भोजन करा रहा है।रोटी घर के इस सराहनीय कार्य की प्रसंसा लोग पूरे ज़िले में कर रहे हैं। (fatehpur news)
इस मौक़े पर युवा नेता प्रसून तिवारी, समाजसेवी डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, रीता सिंह तोमर, नीरज मिश्रा, सुनील चौरसिया, प्रियांशू श्रीवास्तव सहित रोटी घर के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।