UP:राजस्थान से प्रयागराज जा रहे बजरंगबली देर रात फतेहपुर पहुंचे..गुरुवार को निकलेगी शोभायात्रा..!
राजस्थान के भीलवाड़ा से चलकर प्रयागराज जा रही लेटे हुए हनुमान जी विशालकाय मूर्ति बुधवार रात फतेहपुर पहुंची..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:राजस्थान के भीलवाड़ा से हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति के साथ चलकर प्रयागराज जाने वाली यात्रा बुधवार रात फतेहपुर शहर पहुंची।पूर्व सूचना के आधार पर यात्रा का स्वागत करने के लिए बजरंग दल के प्रांतीय मंत्री वीरेंद्र पांडेय, जिला संयोजक शानू सिंह , सह संयोजक आनन्द तिवारी सहित कई श्रद्धालु नुउवाबाग़ शनि देव मंदिर पहुंचे।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में बंधक बने युवक ने बताई फर्जी MLM कम्पनी की दास्तां..पांच गिरफ्तार..!
ट्रेलर में लदी हनुमानजी की विशालकाय मूर्ति की पूजा अर्चना करने के बाद यात्रा रात्रि विश्राम के लिए शनि मंदिर के सामने स्थित राधा वाटिका आश्रम में रुक गई है।यात्रा गुरुवार सुबह यहीं से आबूनगर , बाकरगंज, जवालागंज, लोधीगंज होते हुए प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी।इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह स्वागत किये जाने की कार्यक्रम है।
ये भी पढ़े-UP:केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के लिए पहुंचा धमकी भरा पत्र..!
आपको बता दें कि यह यात्रा राजस्थान के भीलवाड़ा से 9 फ़रवरी को शुरू हुई थी।प्रयागराज तक की क़रीब 2100 किलोमीटर की यह यात्रा भीलवाड़ा के संकट मोचन मंदिर के महंत बाबूगिरी के संयोजन में निकाली जा रही है।बताया जा रहा है कि मूर्ति 64 टन वज़नी और 28 फिट लम्बी है।