फतेहपुर:मेडिकल कॉलेज को लेकर क्या बोले मंत्री..?
योगी कैबिनेट में मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को ज़िले में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे..इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा पढ़े युगान्तर प्रवाह की यह रिपोर्ट।
फतेहपुर:ज़िले में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को जिले में योगी कैबिनेट में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना(Suresh khanna) पहुंचे।
ये भी पढ़े-राजनीति:ऑडियो वायरल होने के बाद योगी ने ली मंत्री की क्लास..!
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज (medical college fatehpur) का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक भूमि का क़रीब 80 प्रतिशत भाग मिल चुका है।शेष 20 प्रतिशत भी जल्द मिल जाएगा।उन्होंने इस बात पे भी जोर दिया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के सवाल पर भुवनेश कुमार ने दिया ये जवाब.!
मंत्री स्वाती सिंह का कथित ऑडियो टेप वायरल होने के सवाल पर कहा कि यह सिद्ध नहीं होता है कि ऑडियो में आवाज़ स्वाती सिंह की ही है।स्वाती सिंह को योगी द्वारा तलब किए जाने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री का एक मंत्री के साथ मिलना कोई नई बात नहीं है।