![](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2025-01/ad-3.jpeg)
फतेहपुर:विहिप नेता वीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में गरीबों को बांटा जा रहा है राशन सहित जरूरत का सामान..हर शाम बड़ी संख्या में पहुचंते ज़रूरतमंद..!
लॉकडाउन में गरीबों की मदद करने का बीड़ा उठाए विहिप नेता वीरेंद्र पांडेय हर शाम सैकड़ो जरूरतमन्दों के घरों में राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं..उनके इस पुनीत कार्य में बजरंग दल और विहिप से जुड़े कई और लोगों का भी सहयोग मिल रहा है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
![फतेहपुर:विहिप नेता वीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में गरीबों को बांटा जा रहा है राशन सहित जरूरत का सामान..हर शाम बड़ी संख्या में पहुचंते ज़रूरतमंद..!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2020-04/1587110803.jpg)
फतेहपुर:फ़िल्म अनाड़ी का ये गीत-'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार,जीना इसी का नाम है'।
ये भी पढ़े-कोरोना:'भाईजान' ने कहा-''चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी कई लोगों को लेकर चल बसेगी"!
फतेहपुर के रहने वाले विहिप नेता वीरेन्द्र पांडेय पर इस समय सटीक बैठता है।लॉकडाउन के चलते कई परिवारों पर मंडरा रहे भोजन के संकट को दूर करने के लिए वीरेंद्र अपने कुछ साथियों संग मिलकर हर रोज सैकड़ो ज़रूरत मंद परिवारों के यहाँ राशन सामग्री सहित रोजमर्रा के जरूरत का सामान पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।fatehpur corona virus news
बीते 8 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल की शाम तक वह 1277 परिवारों को राहत पहुँचा चुके हैं।उनमें 80 मुस्लिम परिवार भी शामिल हैं।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि राहत सामग्री पैकेट में आटा, दाल ,चावल, साबुन, नमक, आलू, प्याज, हरी सब्जियां, सब्जी में पड़ने वाला मसाला, गरम मसाला, पिसी हल्दी,पिसी धनिया, सरसो का तेल आदि होता है।उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन शाम 6 बजे से अपने आवास से यह राहत सामग्री वितरित करते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग घर आकर राशन सामग्री नहीं ले सकते उनके घरों तक भी राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है।