कोरोना:फतेहपुर में क्या है वर्तमान स्थिति..कितने लोगों को अब तक किया जा चुका है क्वारण्टाइन..!
कोरोना को लेकर ज़िले के ताज़ा हालात क्या है।जानने के लिए हमने बातचीत की ज़िले के कोरोना सर्विलांस सेल के मेडिकल प्रभारी डॉक्टर के के श्रीवास्तव से..पढ़े युगान्तर प्रवाह की यह रिपोर्ट।
फतेहपुर:ज़िले में अब तक कोरोना पॉजिटिव एक भी केस सामने नहीं आया है।जो ज़िले के लिए राहत की ख़बर है।ज़िले के डॉक्टरों की टीम कोरोना सेल के प्रभारी डॉक्टर के.के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगातार इस पर निगरानी रखे हुए है।
ये भी पढ़े-कोरोना:यमपुरी छोड़ फतेहपुर पहुँचे यमराज ने लोगों को दी चेतावनी..घरों में रहें तभी बचेंगे..!
ताजा हालातो को लेकर डॉक्टर श्रीवास्तव ने युगान्तर प्रवाह से एक बार फ़िर बातचीत करते हुए पूरी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि अब तक ज़िले में देश-विदेश से आए कुल 24926 लोगों को क्वारण्टाइन किया जा चुका है।इन सभी की निगरानी मेडिकल टीम द्वारा की जा रही है।corona updates in fatehpur
उन्होंने बताया कि अब तक ज़िले में 131 लोगों के सैम्पल जांच के लिए जा चुके हैं।जिनमे से 85 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।शेष की रिपोर्ट आनी शेष है।
एक सवाल के जवाब में डॉक्टर श्रीवास्तव बताते हैं कि ये लोगों के बीच भ्रांति है कि गाँजे या शराब का सेवन करने वालों को कोरोना नहीं हो सकता है।उन्होंने कहा कि एल्कोहल सेनेटाइजर के रूप में जरूर काम करता है।लेकिन इसके पीने से इम्युनिटी सिस्टम और कमजोर हो जो जाता है।
डॉक्टर श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि कोरोना हाईब्लड प्रेशर, गर्भवती महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग व्यक्तियों को ज़्यादा प्रभावित कर सकता है।उन्होंने कहा कि इसकी मृत्य दर केवल 2 प्रतिशत है।बाकी 85% मरीज इससे ठीक हो जाते हैं।लेकिन इस बीमारी में सावधानी ही बचाव है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर के छात्र की कोरोना पर लिखी गई कविता सोशल मीडिया में हो रही है वायरल..आप भी पढ़ें..!
मास्क की आवश्यकता के सवाल पर डॉक्टर श्रीवास्तव कहते हैं कि लोग ऐसे ही थूक देते हैं।या छींक देते हैं जिससे स्वस्थ मनुष्य के अंदर भी संक्रमण का ख़तरा बढ़ जाता है।इस लिए मास्क लगाना जरूरी है।