कोरोना का ख़तरा:फतेहपुर में जमाखोरों की ख़ैर नहीं..डीएम ने गठित की ये टीमें..!
कोरोना वायरस के ख़तरे को भांपते हुए प्रदेश में चल रही बन्दी का फ़ायदा उठा जमाखोरी कर लाभ उठाने की सोच रहे व्यापारियों के लिए बुरी खबर है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की यह रिपोर्ट।
फतेहपुर:कोरोना वायरस के ख़तरे चलते पूरे भारत में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है।देश के कई राज्य पूरी तरह से लॉक डाउन हो गए हैं।यूपी के 15 जिलों को योगी सरकार ने भी लॉकडाउन कर दिया है।प्रदेश में बस सेवा बन्द कर दी गईं हैं।लोगों से घरों पर ही रहने की अपील की जा रही है।इन सबके बीच जमाखोरों औऱ कालाबाजारी करने वालों ने भी अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया है।जमाखोरी न होने पाए इसके लिए प्रशासन ने भी इंतजाम शुरू कर दिए हैं।(hoarding and black marketing in fatehpur due to corona virus)
ये भी पढ़े-कोरोना का कहर:फ़तेहपुर में अब तक जारी हुई इतनों की सूची..रुपए से भी हो सकता है कोरोना.
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने ज़िले की तीनों तहसीलो के लिए तीन अलग अलग प्रशासनिक टीमों का गठन किया है।जो जमाखोरों व्यापरियों को चिन्हित करेगी।और फ़िर उन जमाखोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जाएगी।
ये भी पढ़े-कोरोना का ख़तरा:यूपी के इन 15 जिलों को किया गया लॉकडाउन..सब कुछ रहेगा बन्द..!
डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते आवयश्क वस्तुओं विशेषकर आटा,दाल,चावल,खाद्य तेल,आलू,प्याज़ सहित अन्य सब्जियों,दूध,रसोईगैस,डीज़ल,पेट्रोल आदि की उपलब्धता उचित मूल्य में सुनिश्चित कराए जाने व इन आवश्यक सामग्रियों की जमाखोरी करने वाले व्यापरियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से ज़िले में तहसील वार टीमों का गठन किया गया है।
ये भी पढ़े-कोरोना का ख़तरा:फतेहपुर में जनता कर्फ़्यू का कैसा है असर..देखें तस्वीरों में..!
जिलाधिकारी ने कहा कि ज़िले की तीनों तहसीलो (सदर, बिंदकी, खागा) में गठित हुई टीमें अपने अपने क्षेत्र में जांच कर कार्यवाही करेंगी और की गई कार्यवाही की सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराएंगी।