फतेहपुर:डीएम के आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले डॉक्टर..कार्यवाही.!
डीएम संजीव कुमार ने गुरुवार को थरियांव और खागा में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया..इस दौरान अनुपस्थित रहे डॉक्टरों के खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्यवाही कर दी..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में संचालित सरकारी अस्पतालों की स्थित कुछ ख़ास अच्छी नहीं है।यहाँ तैनात डॉक्टरों की लापरवाही के क़िस्से आए दिन देखने व सुनने को मिलते रहते हैं।जिला चिकित्सालय से लेकर सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक का हाल बुरा ही है!
गुरुवार को जिलाधिकारी संजीव कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थरियांव और खागा का आकस्मिक दौरा किया।सबसे पहले वह थरियांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे यहाँ तैनात डॉक्टर आनन्द किशोर और डॉक्टर ख़ालिद नशीर निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले जिसके बाद डीएम ने दोनों डॉक्टरों के खिलाफ वेतन रोकने की कार्यवाही करते हुए स्पष्टीकरण मांगा।
ये भी पढ़े-यूपी:एक ऐसी शर्त जिसको पूरा करने में आदमी की जान चली गई..!
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सीएचसी निर्माण पूर्ण होने के दो वर्ष से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अब तक संचालन न हो पाने के चलते जवाब तलब किया।
डीएम थरियांव केंद्र का निरीक्षण करने के बाद खागा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे यहां उन्होंने दवा की उपलब्धता,साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं भी देखी जो यहां सही मिली।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को यह निर्देश दिये कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर किया जाए साथ ही उन्होंने जे.एस. वाई के तहत लाभार्थियों के खातों में भेजे जाने वाले पैसे को ससमय भेजने के आदेश दिए।