फतेहपुर:बजट का हवाला देकर गरीबों को शौचालय देने से मना कर रहे प्रधान व सचिव..ग्रामीणों ने की डीएम से शिकायत.!
बीते सोमवार को बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए शौचालय की मांग की..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:मोदी और योगी के स्वच्छ भारत मिशन को मटियामेट करने में ग्राम प्रधान व सचिव कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।आलम यह है कि अब ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालयों के लिए डीएम की चौखट का सहारा लेना पड़ रहा है।
मामला अमौली विकास खण्ड के बस्फरा गाँव का है।बीते सोमवार को शौचालय की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम को एक शिकायती पत्र देकर अपने लिए शौचालय की मांग की।पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने डीएम से बताया कि अमौली विकास खण्ड के बस्फरा गाँव में सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन पूरी तरह से जमीनी स्तर पर फेल है।ज्यादातर ग्रामीणों को अभी भी शौचालय की दरकार है।ग्रामीणों ने बताया कि जब भी ग्राम प्रधान और सचिव से शौचालय की मांग की जाती है।वह बजट के अभाव का हवाला देकर शौचालय बनवाने से मना कर देते हैं।ग्रामीणों ने डीएम से मांग की कि किसी सक्षम अधिकारी को उनके गाँव भेजकर जांच कराने के बाद पात्र लोगों को शौचालय दिए जाए।
कलक्ट्रेट पहुंची बस्फरा गाँव की पतिया देवी ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से शौचालय की मांग की है लेक़िन हर बार वह कह देते हैं कि तुम लोगों के लिए शौचालय नहीं आया है।