कोरोना:फतेहपुर में दो पुलिसकर्मियों सहित 15 नए संक्रमित..शहर में बहुत तेज़ है संक्रमण की रफ़्तार..!
शुक्रवार को आई कोरोना अपडेट्स में जनपद में 15 नए पाजीटिव केसों की पुष्टि हुई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:जनपद में कोरोना के आंकड़ों में दिन ब दिन तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है।शुक्रवार रात 15 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आ जाने के बाद हड़कम्प मच गया है।इनमें 12 पाज़िटिव शहर क्षेत्र के हैं।
ये भी पढ़ें-UP:दबंगो से परेशान माँ और बेटी ने विधान भवन के सामने ख़ुद को लगाई आग..हालत नाज़ुक..!
गाँव लौटे प्रवासियों के साथ ज़िले में शुरू हुआ कोरोना अब शहर में तेज़ी से फैल रहा है।धीरे धीरे शहर की हर गली और मोहल्ले में कोरोना पाज़िटिव होते जा रहे हैं।
डीएम द्वारा जारी की गई अनुसार के अनुसार शहर क्षेत्र के नासेपीर मजार वीआईपी रोड में रहने वाले तीन लोग, 50 नम्बर गेट जयराम नगर निवासी एक ही परिवार के 5 लोग, चौक निवासी एक व्यक्ति, देवीगंज निवासी एक व्यक्ति कोरोना पाज़िटिव निकले हैं।जिला अस्पताल पुरुष में तैनात एक महिला जो कि गंगा नगर कालोनी देवीगंज में रहतीं हैं उनकी भी रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई है।
दो पुलिस कर्मी भी शुक्रवार की रिपोर्ट में कोरोना पाज़िटिव आए हैं।ये दोनों लोग क्रमशः गाजीपुर और अशोथर थाने में तैनात हैं।डीएम ने दोनों थानों को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया है।ग्राम नरैचा थाना बिंदकी ब्लाक अमौली की एक महिला भी कोरोना पाज़िटिव आई है।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-9529
कुल प्राप्त रिपोर्ट-8445
कुल कोरोना पाज़िटिव-262
एक्टिव केस-78
अब तक डिस्चार्ज-184