Budaun Vibhu Upadhyay: प्रार्थना में शक्ति ! बदायूँ के इस छात्र ने माँ गंगा की असीम अनुकम्पा से NEET में पायी सफलता, फिर सामने आयी CM Yogi की प्रतिक्रिया
भक्ति में कितनी शक्ति होती है इस बात को बदायूं के विभू उपाध्याय ने चरितार्थ किया है. प्रतिदिन सुबह-शाम घाट किनारे माँ गंगा की अद्धभुत आरती कर सबको भक्तिमय बनाया. साथ ही नीट यूजी की परीक्षा की तैयारी करते हुए और सफलता पाते हुए सबका दिल के साथ सीएम योगी का दिल भी जीता. विभू की इस उपलब्धि के बाद सीएम योगी के ऑफिस से क्या उनके लिए रियेक्शन आया है आप भी जानिए...
हाईलाइट्स
- बदायूं के विभू उपाध्याय हर दिन करते हैं मां गंगा की आरती,उनकी कृपा से नीट में पाई सफलता
- 2019 से कर रहे माँ गंगा की आरती,प्रदेश में इस वक्त विभू चर्चा का केंद्र बने
- सीएम योगी के ऑफिस के ट्वीट कर उन्हें भेजी गई शुभकामनाएं
Passed NEET exam with daily arti of Ganga : कहते हैं पढ़ाई के साथ-साथ भक्ति का रस भी घुल जाए तो सकारात्मक ऊर्जा के साथ कुछ भी पाया जा सकता है. इस बात को बदायूं के एक छात्र ने कहीं न कहीं साबित जरूर किया है.आख़िर यह छात्र ऐसा क्या करता रहा जो इस कड़ी परीक्षा की तैयारी में भी उनके भक्तिमय भाव को डिगा न सका. जिसकी बदौलत वो इस मुकाम तक पहुंच सका. कौन है ये छात्र जिसकी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने तारीफ करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. तो चलिए आपको बताते हैं..
नीट में 622 वीं रैंक हुई हासिल
दरअसल उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले हरेंद्र उपाध्याय के पुत्र विभू उपाध्याय ने नीट यूजी परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने माता-पिता के साथ जिले का नाम रोशन किया है.उन्हें इस परीक्षा में 622 वीं रैंक हासिल हुई है और उनकी इस उपलब्धि पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. लेकिन खास तौर पर उनकी ये खुशी और दोगुनी बढ़ गई जब सीएम योगी के ऑफिस से उन्हें ट्वीट के जरिये उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गईं..जिसके बाद उनकी इस उपलब्धि की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है.
माँ गंगा की कृपा से ही पायी सफलता
विभू उपाधयाय कक्षा 9 से ही नीट की तैयारी में लग गए थे अब आप सोच रहे होँगे कि अभी तो दसवीं भी नही क्लियर हुआ है और इतनी कड़ी परीक्षा की तैयारी कैसे सम्भव है.जो असंभव को सम्भव बनाने की ठान ले वह कभी असफल नहीं हो सकता है. हां उसके लिए उसे एक सकारात्मक ऊर्जा की भी जरूरत होती है..शुरुआत से पढ़ाई में रही लगन ने उनकी राह को काफी आसान कर दिया..
विभू अपनी इस सफलता के लिए मां गंगा की कृपा मानते हैं, 2019 से वह लगातार सुबह-शाम बदायूं के कछला घाट पर गंगा आरती कर रहे हैं .. इस उपलब्धि के बाद उनकी आरती वाली तस्वीरे भी खूब वायरल हो रही हैं. विभू का सपना बचपन से ही डॉक्टर बनने का था जो अब जल्द हकीकत में बदलने वाला है. वही आगे भी उन्हें जब भी मौका मिलेगा माँ गंगा की सेवा ऐसे ही करते रहेंगे.
2019 से विभू कर रहे गंगा आरती
विभू के माता-पिता ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह सब माँ गंगे की कृपा से ही सम्भव हुआ है.माँ की कृपा बेटे पर यूं ही सदैव बनी रहे. 2019 से बेटा गंगा जी की आरती कर रहा है और हम सब भी मिलकर कछला घाट पर गंगा जी का पूजन कर आरती करते हैं.
सीएम ऑफिस से क्या आया रियेक्शन
विभू उपाध्याय की नीट परीक्षा में सफलता और उनके भक्तिमय भाव को देख खुद सीएम योगी भी उन्हें बधाई देने से अपने आप को रोक नहीं पाए. सीएम योगी के ऑफिस से उन्हें ट्वीट कर शुभकामना संदेश भेजा गया है..जिस पर ये पंक्तियां शामिल थीं. यह प्रेरक उपलब्धि संस्कारित एवं अनुशासित जीवन शैली का प्रतिफल है. इस अप्रतिम सफलता के लिए विभू उपाध्याय को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं! मां गंगा का आशीर्वाद सदैव ऐसे ही उन पर बना रहे.”
सोशल मीडिया पर भी दी जा रही बधाई
विभु की इस उपलब्धि और सीएम योगी के ट्वीट के बाद प्रदेश भर में उनकी काफी चर्चा हो रही है लोग उन्हें बधाई संदेश भी भेज रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करके यह भी कहा है कि मां गंगा की कृपा और आशीर्वाद से और विभू की पढ़ाई में लगन की बदौलत उन्हें यह सफलता हासिल हुई है.