फतेहपुर:भृगुधाम भिटौरा में बह रही ज्ञान की गंगा..सराबोर हो रहे ग्रामीण..!
गंगा किनारे स्थित भिटौरा गाँव में इन दिनों सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन चल रहा है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:पतित पावनी माँ गंगा का किनारा हो और उसी किनारे में भगवान की कथाएं चल रही हों।तो आप अंदाजा लगा सकते हैं तब माहौल कितना भक्तिमय होगा।
ये भी पढ़े-आज का राशिफ़ल:यदि क्रोध पर नियंत्रण नहीं रखेंगे इन राशियों के लोग..हो सकती है हानि..!
जी हां हम बात कर रहे हैं इन दिनों भृगुधाम भिटौरा में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा की।बीते 14 मार्च से श्री धाम व्रन्दावन से पधारे कथा व्यास आचार्य मोहित पांडेय द्वारा भागवत कथा की संगीतमय प्रस्तुति की जा रही है।यह कथा राम नारायण दास (त्यागी जी महाराज ) के सानिध्य में चल रही है। (fatehpur me bhagawat katha)
भगवान की भक्तिमय कथा सुनने के लिए ग्रामीण इकठ्ठा हो रहे हैं।हर रोज़ भगवान की कथाएं सुन ग्रामीण भक्तिमय रस से सराबोर हो रहे हैं।
इस भागवत कथा की आयोजक शुभा त्रिवेदी,ओमप्रकाश मिश्रा, अनुज कुमार मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा सहित हर रोज़ कई ग्रामीण इकठ्ठा होकर भागवत कथा श्रवण कर रहे हैं।