Sharad Tripathi Death: पूर्व बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी का निधन
संतकबीरनगर के पूर्व बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी का बुधवार देर रात अस्पताल में निधन हो गया. EX BJP MP Sharad Tripathi Passes Away
Sharad Tripathi Death News: सन्तकबीरनगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद बुधवार देेेर रात निधन हो गया वह कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे।मेदांता अस्पताल में उनका इलाज़ चल रहा था अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।देवरिया सांसद व वरिष्ठ बीजेपी रमापति राम त्रिपाठी के पुत्र थे शरद त्रिपाठी। sharad tripathi latest news in hindi
नेताओं ने जताया शोक..
पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के निधन की ख़बर पर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य , बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, गोरखपुर सांसद रवि किशन सहित कई नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।केशव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-मेरे मित्र पूर्व सांसद श्री शरद त्रिपाठी जी के दुखद निधन के समाचार से निःशब्द हूँ प्रदेश ने भविष्य के बहुत बड़े नेता को खो दिया है !!
।।विनम्र श्रद्धांजलि ।।भगवान आपको चरणों में स्थान दें परिजनों समर्थकों को दुख सहने की शक्ति दें ॐ शांति
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "मैं निशब्द हूं.ऐसा लगता अभी बोल उठेगा शरद ‘चल दीदी क्षेत्र में कार्यक्रम करना है’ चला गया, प्रभु की यही इच्छा थी।ईश्वर शरद त्रिपाठी जी की आत्मा को शांति दें, अपने श्री चरणों में स्थान दें।" sharad tripathi Passed away
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति