Rahul Gandhi News : राहुल गांधी से मिलकर भावुक हो गया सब्जी विक्रेता ! कहा कुछ ऐसा Rahul ने खुद परोसा खाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सब्जी वाले रामेश्वर सिंह के साथ एक वीडियो शेयर किया है.जिसमें राहुल गांधी खुद सब्जी वाले को खाना परोसते दिखाई दे रहे हैं.आपको बता दें कि ये वही सब्जी वाले रामेश्वर सिंह है,जो बीते दिनों दिल्ली आजादपुर मंडी में सब्जी के दामों को लेकर काफी भावुक हो उठे थे.उनका वीडियो भी वायरल हुआ था.इस मामले को सदन में भी उठाया गया था.राहुल को जब पता चला तो उन्होंने रामेश्वर को खाने का निमंत्रण दिया.
हाईलाइट्स
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेता रामेश्वर से हुई मुलाकात
- रामेश्वर ने इस मुलाकात को कृष्ण और सुदामा की मुलाकात बताया,मिलते ही भावुक हो गए रामेश्वर
- दिल्ली आजादपुर मंडी में लगाते है सब्जी, कुछ दिन पहले सब्जी के दामों को लेकर भावुक हो उठे थे ,वीडियो
Vegetable seller's wish to meet RahulGandhi : कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर सब्जी विक्रेता के साथ भावुक मुलाकात का वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो में राहुल ने सब्जी वाले को घर पर भोजन का निमंत्रण दिया था.ये सब्जी वाला और कोई नहीं बल्कि बीते दिनों मंडी से इनका वीडियो सुर्खियों में रहा था.क्योंकि सब्जी के बढ़ते दामों को लेकर वह काफी भावुक हो गए थे.सब्जी वाले का जिक्र सदन में भी किया गया था.जब राहुल गांधी को पता चला तो उन्होंने उसे मिलने के लिए बुलाया.इस मुलाकात को सब्जी विक्रेता रामेश्वर सिंह ने कृष्ण और सुदामा की मुलाकात बताया.
राहुल गांधी से मिलने का सपना पूरा हुआ सब्जी विक्रेता का
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के आजादपुर मंडी में सब्जी लगाने वाले रामेश्वर सिंह को पत्नी समेत अपने घर पर भोजन का निमंत्रण दिया. जब सब्जी वाले को पता चला कि राहुल जी ने आपको बुलाया है.तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा.और वह पत्नी के साथ उनके द्वारा दिये गए निमंत्रण को स्वीकार कर पहुंच गया.उसका कहना है मेरा मिलने का सपना आखिर पूरा हो गया.राहुल गांधी ने मुलाकात का वीडियो शेयर किया है.
रामेश्वर को अपने हाथ से परोसा खाना कहा आप सर न कहे
दरअसल सब्जी विक्रेता रामेश्वर सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी.उनकी ये इच्छा पूरी हो गई.इसके बाद रामेश्वर सिंह ने कहा कि मुझे कोई फल नहीं मिल रहा जबकि मेहनत तो बहुत हो रही. इस पर राहुल ने कहा कि मेहनत आप बहुत कर रहे हैं.इसमें जैसे ही रामेश्वर राहुल गांधी को सर कहकर सम्बोधित करते हैं तो राहुल कहते है आप मुझे सर क्यों कह रहे है,राहुल कहिए.राहुल ने अपने हाथ से उन्हें खाना परोसा,उनकी पत्नी का व्रत था तो उन्हें फल दिये.
राहुल से अपने मन की व्यथा की व्यक्त
रामेश्वर सिंह कहते हैं कि सरकार ही ऐसी है कि कोई सुनने वाला नहीं हैं.आपने सुनी है तो आप से मैंने अपने मन की व्यथा बताई है. रामेश्वर सिंह ने राहुल से अपने मन की व्यथा व्यक्त की,कहा कि जो गरीब है वो और गरीब होता जा रहा है, जबकि जो अमीर है वो और आबाद होता जा रहा है.
राहुल ने वीडियो शेयर कर लिखा
राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि रामेश्वर जी उस भारत की आवाज हैं जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर हैं. राहुल ने कहा, उस भारत की आवाज सुनना और संघर्षों का मुकाबला करने में साथ निभाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है. रामेश्वर सिंह ने इस मुलाकात को कृष्ण और सुदामा की मुलाकात बताया.