Ustad Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन अभी जीवित हैं, जानिए उनके बारे में
Ustad Zakir Hussain Biography
मशहूर तबला वादक और पद्म पुरस्कारों से सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन (Ustad Zakir Hussain) की हालत नाजुक है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित एक अस्पताल में उनका चल रहा है. सोशल मीडिया में चल गई मौत की ख़बर
Ustad Zakir Hussain: पूरे विश्व में अपनी कला का लोहा मनवाने वाले मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) को नाजुक हालत में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी कंडिशन क्रिटिकल बनी हुई है. उन्हें हृदय संबंधित बीमारी की बात कही जा रही है.
जाकिर हुसैन की बहन खुर्शीद औलिया ने मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि "जाकिर हुसैन अभी जिंदा हैं. सभी लोग उनके लिए प्रार्थना करें वो आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी सांसे चल रही हैं. बताया जा रहा है पारिवारिक और अस्पताल की पुष्टि के बिना ही सोशल मीडिया में उनके निधन की ख़बर तेजी से फैल रही है.
ज़ाकिर हुसैन के भांजे ने कहा अभी जिंदा हैं अंकल
तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन (Ustad Zakir Hussain) के निधन की ख़बर तेजी से वायरल हो रही है. राजनेताओं से लेकर फिल्म स्टार भी शोक व्यक्त कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनके पारिवारिक लोगों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं कि है.
My uncle Zakir Hussain is very much alive and we would ask the news media not to post mis-information. We ask for prayers and we ask for everyone's well wishes.
Read More: CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड ने किया 10 वीं 12 वीं परीक्षा का ऐलान ! इस तारीख से होंगे एग्जाम— Ameer Aulia (@AmeerAulia) December 15, 2024
सोशल मीडिया एक्स पर जाकिर हुसैन (Ustad Zakir Hussain) के भांजा होने का दावा करते हुए एक शख्स ने लिखा कि उनके मामा अभी जिंदा हैं मेरी मीडिया से अपील है कि गलत ख़बर ना दें.
कौन हैं उस्ताद जाकिर हुसैन जिनके पिता भी थे तबला वादक?
9 मार्च 1951 को मुंबई में जन्में 73 वर्षीय जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का पूरा नाम जाकिर हुसैन अल्लाह रक्खा कुरैशी है. उनके पिता का नाम उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी और मां का नाम बीवी बेगम था. जाकिर के पिता भी एक तबला वादक थे. बताया जा रहा है कि जाकिर हुसैन (Ustad Zakir Hussain) की शुरुवाती पढ़ाई मुंबई के माहिम स्थित सेंट माइकल स्कूल से हुई थी.
वहीं मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से उन्होंने स्नातक किया. जानकारी के मुताबिक पिता के सानिध्य में रहते हुए उन्होंने तबके को अपनी प्रेरणा बना ली और बचपन से ही उसके गुर सीखने लगे. बताया जा रहा है कि 11 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट किया जिसके बाद इनको धीरे-धीरे ख्याति मिलने लगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1973 में उन्होंने अपना पहला एलबम 'लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड' लॉन्च किया. उनकी शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो उन्होंने एक कथक डांसर और टीचर एंटोनिया मिनीकोला से शादी की और इनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इजाबेला कुरैशी हैं.
जाकिर हुसैन के नाम हैं कई ग्रैमी और पद्म पुरस्कार
तबके से अपने संगीत का जादू बिखेरने वाले उस्ताद जाकिर हुसैन (Ustad Zakir Hussain) ने पांच ग्रैमी अवार्ड जीते साथ ही उन्हें 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
बताया जा रहा है कि इसके अलावा उन्हें कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है. जाकिर हुसैन (Ustad Zakir Hussain) ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था. इनमें 'हिट एंड डस्ट' और 'साज' जैसी फ़िल्में शामिल हैं.