Rahul Meet Vegetable Seller

राष्ट्रीय 

Rahul Gandhi News : राहुल गांधी से मिलकर भावुक हो गया सब्जी विक्रेता ! कहा कुछ ऐसा Rahul ने खुद परोसा खाना

Rahul Gandhi News : राहुल गांधी से मिलकर भावुक हो गया सब्जी विक्रेता ! कहा कुछ ऐसा Rahul ने खुद परोसा खाना कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सब्जी वाले रामेश्वर सिंह के साथ एक वीडियो शेयर किया है.जिसमें राहुल गांधी खुद सब्जी वाले को खाना परोसते दिखाई दे रहे हैं.आपको बता दें कि ये वही सब्जी वाले रामेश्वर सिंह है,जो बीते दिनों दिल्ली आजादपुर मंडी में सब्जी के दामों को लेकर काफी भावुक हो उठे थे.उनका वीडियो भी वायरल हुआ था.इस मामले को सदन में भी उठाया गया था.राहुल को जब पता चला तो उन्होंने रामेश्वर को खाने का निमंत्रण दिया.
Read More...