मनोरंजन:सुहाना खान एक बार फ़िर अपनी तस्वीरों को लेकर हुई ट्रोल..पढ़े यूजर्स ने किए कैसे कैसे कमेंट.!
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक बार फिर से अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं..पढ़े ये रिपोर्ट।
डेस्क:बॉलीवुड में किंग खान के नाम से महशूर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं वजह है उनके द्वारा लगातार सोशल मीडिया में एक्टिव रहना सुहाना खान।आपको बता दे कि सुहाना ने अब तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली बावजूद इसके वो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस या मॉडल के तरीक़े में चर्चा में बनी रहती हैं।
हाल ही में सुहाना की एक और तस्वीर सामने आई जिसमें ब्लू ड्रेस में वह कूल तो लग रही हैं, लेकिन कुछ लोगों ने यह कहते हुए उन पर हमला बोल दिया है कि वह बिल्कुल अपने पिता की तरह दिख रही हैं।
इन ट्रोलर्स का कहना है कि वह शाहरुख का जुड़वां लग रही है।इस तस्वीर में सुहाना मुस्कुराते हुए शायद किसी डांस स्टेप को करती नजर आ रही हैं जिस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं।
सुहाना की इस तस्वीर को यूजर्स ट्रोल करते भी नजर आए।इस तस्वीर के कमेंट में एक यूजर ने लिखा, ''विग के साथ शाहरुख", वहीं दूसरे यूजर्स ने तो कंमेंट कर हद ही कर ही उस यूजर ने लिखा, "डरावना..लेडी एसआरके कोई मुझे बताए कि यह यहां है क्यों।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "पूरी आदमी लग रही है, लड़कियों जैसी दिख ही नहीं रही है।"
किसी ने लिखा, "वह बिल्कुल अपने पिता की तरह दिख रही है।"