Jawan Film Trailer: शाहरुख की 'जवान' का धांसू ट्रेलर ! 7 सितंबर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज़
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.फ़िल्म का धांसू ट्रेलर देख फैंस को इस फ़िल्म का अब बेसब्री से इंतजार है.यह फ़िल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी.शाहरुख का किरदार इस फ़िल्म में जबरदस्त एक्शन से भरपूर होगा.अलग-अलग लुक में शाहरुख दिखाई देंगे. तीन भाषाओं में इस फ़िल्म को रिलीज किया जाएगा.
हाईलाइट्स
- शाहरूख खान की आने वाली फिल्म जवान का ट्रेलर हुआ रिलीज
- जबरदस्त एक्शन,धांसू ट्रेलर देख फैंस को अब फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार
- 7 सितंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़, तीन भाषाओं में होंगी रिलीज
Trailer release of Shahrukh Khan's Jawan film : शाहरुख खान की आने वाली फ़िल्म जवान को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट आसमान छू रहा है.ट्रेलर जारी होते ही लोग अब इस एक्शन व थ्रिलर से भरपूर फ़िल्म का लुत्फ उठाने के लिए बेचैन हैं.शाहरुख खान एक नए अवतार में इस फ़िल्म में दिखाई दे रहे हैं.ट्रेलर में शाहरुख के अलग-अलग लुक्स दर्शकों को काफी लुभा रहे हैं. माना जा रहा है,किंग खान की यह फ़िल्म पठान से भी ज्यादा सफल साबित हो सकती है.इस फ़िल्म में दक्षिण भारत के भी कलाकार शामिल हैं.
शाहरुख की जवान का ट्रेलर रिलीज ,फैंस को दिखेगा भरपूर एक्शन
किंग खान की आने वाली फिल्म 'जवान' का सभी फैन्स को इंतज़ार है.जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फ़िल्म जवान का ट्रेलर रिलीज होते ही इसे खूब पसंद किया जा रहा है.शाहरुख अपनी इस फ़िल्म में कई गेटअप में दिखाई देंगे.फ़िल्म में कई सीन दिलदहलाने वाले, थ्रिलर और जबरदस्त खतरनाक एक्शन से भरपूर होंगे.तमिल फिल्मों के निर्देशक एटली के निर्देशन में जवान फ़िल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
जवान फ़िल्म गाढ़ सकती है सफलता के झंडे
शाहरुख जवान फ़िल्म में मुख्य किरदार की भूमिका में होंगे. साथ ही दक्षिण फ़िल्म की अभिनेत्री नयनतारा ,विजय सेतुपति भी दिखाई देंगे.फ़िल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त भी विशेष उपस्थिति में दिखाई देंगे.शाहरुख की जवान फ़िल्म माना जा रहा है कि पठान से ज्यादा सफलता के झंडे गाढ़ सकती है.शाहरुख ने फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज होने से पहले जम्मू कटरा जाकर माता वैष्णो देवी के दर्शन कर मत्था टेका था.
तीन भाषाओं में रिलीज होगी फ़िल्म
इस फिल्म का निर्माण निर्देशक एन एटली ने किया है.जबकी प्रोड्यूसर की भूमिका में शाहरुख की पत्नी गौरी खान है. यह फ़िल्म शाहरूख प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है और फ़िल्म 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.