Housefull 5 Cast: हॉउसफुल 5 को लेकर काफी हद तक क्लियर हुए डाउट्स ! अक्षय कुमार और रितेश देशमुख लगाएंगे कॉमेडी का तड़का
Housefull 5 Movie
बॉलीवुड फिल्म हाउसफुल 5 (Houseful 5) को लेकर दर्शक हंसने (laugh) के लिए काफी बेकरार है, क्योंकि इस मूवी के पिछले चार पार्ट (Four Parts) दर्शको के बीच काफी लोकप्रिय (Favourite) रहे है. वहीं सूत्रों की माने तो वर्सेटाइल एक्टर रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वापसी पक्की मानी जा रही है. हालांकि फिल्म के मेकर्स की ओर से कास्ट को लेकर कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया गया है लेकिन इस फिल्म की स्टोरी से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आई है.
बहुत जल्द आ रही है हाउसफुल 5
बड़ी स्टार कास्ट और महंगे बजट में तैयार हाउसफुल पार्ट 5 (Housefull 5) बहुत ही जल्द दर्शकों के बीच आकर सभी हंसाने वाली है कॉमेडी (Comedy) और ड्रामा (Drama) से भरपूर इस फिल्म के चारों पार्ट्स को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है ऐसे में हॉउसफुल 5 की शूटिंग को लेकर बड़ी अपडेट सामने निकलकर आ रही है, दरअसल इस फ़िल्म के कुछ सीन्स क्रूज पर फिल्माए जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक आये चारो भागों में एक चीज सेम थी जिसमे सभी किरदार एक ही घर के अंदर हँसी के ठहाके लगवाते थे, लेकिन इस बार हॉउसफुल 5 मूवी में कुछ अलग किया जा सकता है. मेकर्स इस मूवी को पहले से और भी ज्यादा कॉमेडी (Comedy) का तड़का लगा सकते है.
हॉउसफुल 5 से जुड़ी कुछ जानकारी हुई रिवील
बीते दिनों अमेजान प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के हुए एक इवेंट के हिस्सा लेने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इस फ़िल्म से जुड़ी कुछ जानकारी को रिवील करते हुए कहा कि, ये फ़िल्म सिनेमाघरों के बाद इसी ओटीटी पर रिलीज की जाएगी वहीं इस इवेंट के दौरान पहले आयी चारो पार्ट्स की कुछ क्लिप्स को जोड़कर एक वीडियो भी दिखाया गया. जिसमें कुछ यादगार ऐसे भी पल दिखे जिन्हें देखकर एक बार फिर से पुरानी यादें ताजा हो गयी हालांकि इस मूवी के पांचवे पार्ट को लेकर ज्यादा कुछ तो नही बताया गया लेकिन एक छोटी सी क्लिप में ये जरूर दिखाया गया है कि ये फ़िल्म एक क्रूज के इर्द्ध गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है
इस तरह की हो सकती है स्टारकास्ट
इस बार इस हॉउसफुल 5 मूवी को जाने माने डायरेक्ट तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे है जिन्होंने इससे पहले दोस्ताना फ़िल्म बनाई थी इसके अलावा इस फ़िल्म में नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, अनिल कपूर और रितेश देशमुख के साथ-साथ चंकी पांडेय भी नजर आएंगे तो वहीं जूनियर बच्चन कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस और बॉबी देओल भी नजर आ सकते है यही नहीं ऐसा भी सुनने में आ रहा है पिछले भागो में काम कर चुके कुछ एक्टर्स को एक बार फिर से मौका दिया जाएगा.