Dono Trailer Released: सनी देओल के बेटे राजवीर की फ़िल्म 'दोनों' का ट्रेलर जारी ! राजवीर और पालोमा की दिखेगी क्यूट लवस्टोरी
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे राजवीर देओल भी फ़िल्म इडंस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'दोनों' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.राजवीर के साथ इस फ़िल्म में पालोमा भी हैं. पालोमा पूनम ढिल्लो की बेटी हैं.दोनों की जोड़ी ट्रेलर में काफी पसंद की जा रही है. 5 अक्टूबर को इनकी फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हाईलाइट्स
- फ़िल्म 'दोनों' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, सनी देओल के बेटे और पूनम ढिल्लो की बेटी पालोमा दिखेंगे
- राजवीर देओल डेब्यू करने जा रहे,राजवीर और पालोमा की लवस्टोरी
- राजश्री प्रोडक्शन की है फ़िल्म, 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
Trailer of Sunny Deol's son film dono released : फ़िल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में देओल फैमिली की अलग ही छवि है. अब देओल खानदान से नई जेनरेशन भी फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही है. सनी देओल की गदर 2 की जबरदस्त कामयाबी के बाद अब उनके बेटे राजवीर देओल भी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं. राजवीर और पालोमा की 'दोनों' फ़िल्म में जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. फ़िल्म का ट्रेलर देख फैंस को फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार है.
सनी देओल के बेटे राजवीर की फ़िल्म दोनों का ट्रेलर जारी
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रखी है. सनी देओल ने गदर 2 की हाल ही में सक्सेस पार्टी भी दी थी. देओल फेमिली के लिए , अब सनी देओल के बेटे राजवीर देओल भी अभिनय की दुनिया मे डेब्यू करने जा रहे है. उधर वेटरन्स एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो की बेटी पालोमा भी इस फ़िल्म में दिखाई देगी. राजवीर और पालोमा की आने वाली फ़िल्म 'दोनों' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें राजवीर और पालोमा की क्यूट लवस्टोरी दिखाई दे रही है.
राजश्री प्रोडक्शन की है फ़िल्म,5 अक्टूबर से सिनेमाघरो में
इस फ़िल्म का ट्रेलर जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ड्रम रोल. आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. दोनों का ट्रेलर जारी.' आपको बता दें कि यह फ़िल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. उन्होंने ही इस फ़िल्म का निर्देशन किया है.
दोनों की क्यूट लवस्टोरी, यूजर्स बोले
फ़िल्म की बात करें तो आपको ट्रेलर से ही समझ मे आ जायेगा कि 'दोनों' की कहानी प्रेम और रोमांस से भरपूर होगी. इस फ़िल्म में ब्रेकअप की कहानी भी है, फिर एक नए सिरे से दो लोग मिलते हैं. इसमें एक शादी के दौरान दुल्हन के दोस्त देव (राजवीर) की मुलाकात दूल्हे की दोस्त मेघना (पालोमा) से होती है और फिर शुरू होती है इनकी क्यूट लवस्टोरी.. यूजर्स का कहना है कि फ़िल्म चलेगी, कुछ ने कहा देओल फेमिली के लोगों को एक्शन फिल्म करनी चाहिए, कुछ ने कहा फ़िल्म में राजवीर बेहद अच्छे लग रहे हैं.