मनोरंजन:15 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की रोमांस करते फ़ोटो हुई वायरल!
बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन इस वक्त रिलेशनशिप में हैं उन्होंने अपने से उम्र में 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ सोसल मीडिया में किस करते हुए एक तस्वीर शेयर की है जो अब वायरल है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं।मिस यूनिवर्स सुष्मिता मॉडल रोहमन शाल को डेट कर रहीं हैं।सेन अपने और रोहमन के बीच रिश्ते के बारे में पहले ही सबको बता चुकी हैं।
अब उन्होंने सोसल मीडिया एकॉउंट पर अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शाल के साथ बेहद ही रोमांटिक अंदाज में फ़ोटो के साथ एक पोस्ट शेयर की है।
इस फोटो में रोहमन, सुष्मिता को किस करते हुए नजर आ रहे हैं । फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, 'मुस्कुराने की एक और वजह ये है । आई लव यू रोहमन शॉल' । वहीं रोहमन ने भी ये फोटो शेयर की । उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे उसके डिंपल से प्यार है । आई लव यू सुष्मिता सेन ।'
बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि सुष्मिता सेन का उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप हो गया है। इसके बाद सुष्मिता ने रोहमन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर इस खबर को झूठा साबित कर दिया। बता दें कि रोहमन की सुष्मिता के परिवार के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। सुष्मिता की बेटियों ने भी रोहमन को अपना लिया है ।