indian idol 11 के सेट पर पति अजय देवगन संग पहुंची काजोल ने किया ये खुलासा..!
इंडियन आइडल(indian idol 11) के रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में अजय देवगन अपनी पत्नी अभिनेत्री काजोल संग नज़र आए...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
मनोरंजन:क़रीब हफ्ते भर पहले इंडियन आइडल 11( indian idol 11) के सेट पर रविवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड की शूटिंग के लिए अभिनेता अजय देवगन(ajay devgan) अपनी पत्नी काजोल (kajol) संग पहुंचे हुए थे।इस दौरान उन्होंने खूब मस्ती की थी।(indian idol news)
ये भी पढ़े-मनोरंजन:कड़ाके की ठंड में हॉट फ़ोटो शेयर कर इस एक्ट्रेस ने फैंस के दिलों में लगाई आग..!
रविवार को यह पूरा एपिसोड टीवी पर प्रसारित हुआ।जिसको देखकर दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ।शो के दौरान शो के एंकर आदित्य नरायण ने काजोल और अजय से उनकी निजी जिंदगी के बारे में मजेदार सवाल पूंछे जिसका दोनों ने ही शानदार तरीक़े से जवाब दिया।
ये भी पढ़े-मनोरंजन:अभिनेत्री नेहा शर्मा ने शेयर की डीप नेक ड्रेस में बोल्ड तस्वीर..!
एक सवाल के जवाब में काजोल ने बताया कि अजय से उनकी पहली मुलाकात एक फ़िल्म के सेट पर ही हुई थी।काजोल ने कहा मैं हमेसा से ज्यादा बोलती रहीं हूँ जब मैंने अजय को सेट के एक कोने पर चुपचाप बैठा हुआ देखा तो मुझे लगा कि कितना खड़ूस,अकड़ू टाइप का यह आदमी है मुझे इसके साथ फ़िल्म करनी है कैसे हो पाएगा।जब यही सवाल आदित्य ने अजय से पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने भी सोचा ये इतना बोलती है मैं इसके साथ कैसे फ़िल्म कर पाऊंगा।काजोल ने यह भी बताया कि अजय सबसे ज्यादा किसी से डरते हैं तो वो है हमारी बेटी।