
बरातियों से भरी गाड़ी कुएं में गिरी..6 की मौत.सीएम योगी ने किया आर्थिक मदद का ऐलान.!
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, सभी मृतक यूपी के महोबा ज़िले के रहने वाले थे जो एक बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

डेस्क:मध्यप्रदेश के छतरपुर ज़िले के थाना महाराजपुर क्षेत्र अंर्तगत मंगलवार देर रात क़रीब 11:30 बजे एक दर्दनाक हादसे में 6 बरातियों की मौत हो गई है।मृतक यूपी के महोबा ज़िले रहने वाले थे।हादसे पर सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।Road accident in mahoba

जिसके चलते गाड़ी में बैठे हुए 6 लोगों की पानी मे डूबने से मौत हो गई जबकि 3 लोगों को पुलिस औऱ स्थानीय लोगों की सहायता बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया।Road accident in chhatarpur
सभी मृतक बराती ग्राम स्वासा जिला महोबा उत्तर प्रदेश के निवासी थे।हादसे में जान गवाने वाले राजू (37) पिता भइया लाल कुशवाहा, रामरतन अहिरवार (37), घनश्याम अहिरवार(56), कुलदीप अहिरवार(22), छत्रपाल सिंह बुंदेला(40), रामाधीन अहिरवार(50) के परिजनों को सीएम योगी की तरफ़ से दो दो लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है।

