Meerut Double Murder:बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी औऱ मासूम बेटे का क़त्ल बेड के भीतर मिली लाश
यूपी के मेरठ ज़िले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. यहाँ बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी औऱ मासूम बेटे की बदमाशों ने घर के बाद हत्या कर दी है.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. ( Meerut Double Murder Mother Son Killed In Meerut )
Meerut Mother Son Killed:यूपी के मेरठ (Meerut News) ज़िले में सोमवार रात डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है. पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर (PNB Manager) की गर्भवती पत्नी औऱ मासूम बेटे की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने पत्नी औऱ बेटे की लाश को बेड में बने बॉक्स में छिपा दिया था.पुलिस प्रथम दृष्ट्या मामला लूट के बाद हत्या (Meerut Double Murder) का मान रही है. हालांकि पुलिस कई औऱ एंगल में भी जांच करेगी.
जानकारी के अनुसार घटना हस्तिनापुर इलाक़े (Hastinapur Double Murder) के रामलीला मैदान कालोनी की है.यहाँ के रहने वाले संदीप बिजनौर में पंजाब नेशनल बैंक (Bijanaur PNB Manager ) की शाखा में मैनेजर हैं. वह रोज की तरह सुबह ड्यूटी के लिए निकल गए थे. रात को क़रीब 9 बजे वह वापस घर लौटे तो घर मे बाहर से ताला लगा था. उन्होंने पत्नी को फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.
उन्होंने आस पड़ोस में भी पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में सूचना दी. थाना घटना स्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर है. साढ़े दस बजे पुलिस ने घर का ताला तोड़ा. घर के अंदर का नजारा हैरान करने वाला था. फर्श पर खून पड़ा था. कमरे में पड़े बेड के बॉक्स में बैंक मैनेजर की पत्नी औऱ उनके पांच साल के बेटे का शव मिला.( Mother Son Killed In Meerut )
घटना की सूचना पर एसएसपी (Meerut SSP) भी मौके पर पहुँचें. शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौक़े पर पहुँचीं फॉरेंसिक की टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं. बैंक मैनेजर ने घर से सामान गायब होने की सूचना भी दी है. एक स्कूटी औऱ घर में रखी नगदी औऱ कुछ ज्वेलरी गायब है. हालांकि पुलिस इस हत्याकांड में किसी करीबी का हाँथ होने की आशंका जाहिर कर रही है.
एसएसपी ने कहा कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गईं हैं.कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना (Meerut Double Murder) का खुलासा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी.